ETV Bharat / state

बुआ-भतीजे की सरकार ने उत्तर प्रदेश को माफियाओं के हवाले कर दिया था: अमित शाह

author img

By

Published : Feb 28, 2022, 11:09 PM IST

etv bharat
कुशीनगर विधानसभा के प्रत्याशी पीएन पाठक Kushinagar assembly candidate PN Pathak केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह Union Home Minister Amit Shah बुद्धा इंटर कालेज Buddha Inter College कुशीनगर की खबर latest news of kushinagar वाराणसी के संकटमोचन मन्दिर Sankatmochan Temple of Varanasi मेहदावल विधानसभा सीट UP Assembly Election 2022 Uttar Pradesh Assembly Election 2022 Akhilesh Yadav vs Yogi Adityanath up election news in hindi , up election 2022 district wise UP Election 2022 Public Opinion यूपी चुनाव न्यूज उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव यूपी विधानसभा चुनाव 2022 home minister amit shah

कुशीनगर में गृह मंत्री अमित शाह ने एक चुनावी सभा को संबोधित किया. संबोधन के समय उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने माफियाओं और अपराधियों का सफाया कर प्रदेश में निवेश का रास्ता साफ किया है.

कुशीनगर : जिले की कुशीनगर विधानसभा के प्रत्याशी पीएन पाठक के समर्थन में सोमवार को कुशीनगर स्थित बुद्धा इंटर कालेज में गृह मंत्री अमित शाह ने चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सीएम योगी की सराहना की. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने माफियाओं और अपराधियों का सफाया कर प्रदेश में निवेश का रास्ता साफ किया है. अब यूपी में निवेश आयेगा तो हजारों युवाओं को रोजगार भी मिलेगा.


गृहमंत्री ने कहा कि योगी के राज में अब प्रदेश में बम विस्फोट नहीं होते, जबकि बसपा और सपा की सरकार में वाराणसी के संकटमोचन मन्दिर में विस्फोट होते थे. विस्फोट करने वाले आतंकवादियों को छोड़ने का कार्य करते थे. अमित शाह ने कहा कि उप्र का चुनाव कोई आम चुनाव नही. है. यह देश और प्रदेश की सुरक्षा, विकास, सुशासन, माफिया से मुक्ति, यूपी को रोजगार के मामले में नम्बर एक बनाने का चुनाव है. इस बार हमारी सरकार बनेगी तो हम किसानों को बिजली फ्री, गरीब कन्याओं को स्कूटी फ्री, उच्च शिक्षा के लिए टेबलेट और मोबाइल फ्री देंगे. इसके पूर्व सभा स्थल पर पहुंचने पर जिलाध्यक्ष प्रेमचन्द्र मिश्र, पूर्व सांसद राजेश पांडेय, विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी ने अमित शाह का स्वागत किया.

गृहमंत्री अमित शाह

इसे भी पढे़ंः अमित शाह ने मतदाताओं को किया सचेत, कहा- गलत बटन दबा तो माफिया आएंगे बाहर

संतकबीरनगर में गृह मंत्री ने विपक्षी दलों को घेरा

गृह मंत्री अमित शाह ने मेहदावल विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बुआ- भतीजे की सरकार ने उत्तर प्रदेश को माफियाओं के हवाले कर दिया था. इसका अंजाम जनता को दशकों तक भुगतना पड़ा. पूर्व की अखिलेश सरकार डकैती में नंबर वन थी. जनता ने बुआ- भतीजे को एक साथ ठिकाने लगाया तो मुख्तार, अतीक और आजम जैसे माफिया जेल के अंदर सड़ रहे हैं.

इसी तरह सिद्धार्थनगर जिले की इटवा में बीजेपी प्रत्याशी सतीश द्विवेदी के समर्थन में गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान मंच से बोलते हुए उन्होंने कहा कि 5 चरण के चुनाव में जनता ने बीजेपी को बहुमत दे दिया है. उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश बाबू के 2 चश्मे हैं. एक चश्मे में उन्हें एक जाति दिखाई पड़ती है. उससे मुझे आपको कोई फायदा नहीं दिखाई देता है , दूसरे चश्मे से केवल एक ही धर्म दिखाई पड़ता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.