ETV Bharat / state

पति ने पत्नी सहित तीन बच्चों को उतारा मौत के घाट, फिर खुद खाया जहर

author img

By

Published : Aug 26, 2021, 6:30 PM IST

Updated : Aug 26, 2021, 8:51 PM IST

पति ने पत्नी सहित तीन बच्चों को उतारा मौत के घाट
पति ने पत्नी सहित तीन बच्चों को उतारा मौत के घाट

18:18 August 26

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. कसया थाना क्षेत्र के कुड़वा दिलीपनगर गांव में गुरुवार के दिन नशे में धुत जितेंद्र ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों को धारदार हथियार से गला रेत कर मौत के घाट उतार दिया और खुद जहर खा लिया. सूचना पा कर मौके पर पहुंची पुलिस आगे के कार्रवाई में जुट गई है.

पति ने पत्नी सहित तीन बच्चों को उतारा मौत के घाट
पति ने पत्नी सहित तीन बच्चों को उतारा मौत के घाट

कुशीनगर: जिले के कसया थाना क्षेत्र के कुड़वा दिलीप नगर के गोपाल टोला से एक सनसनीखेज वारदात की खबर सामने आ रही है, जहां नशे में धुत एक युवक जीतेन्द्र ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों को धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया. यही नहीं पूरे परिवार को मारने के बाद युवक ने खुद जहर खा लिया. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पूर्व पति और पत्नी में विवाद हुआ था. वहीं युवक एक दिन पहले ही पत्नी को मायके से अपने घर लाया था. घर में बंद कर घटना को अंजाम देने की बात कही जा रही है. वहीं जब बच्चों के बाहर न दिखने पर उनके बाबा बच्चों को ढूढने लगे, सुगबुगाहट न होने पर मोहल्ले वालों को बुला कर कमरे का दरवाजा तोड़ा गया. वहीं मौके पर पुलिस पहुंच कर कार्रवाई में जुट गई है.

मामला कसया थाना क्षेत्र के कुड़वा दिलीप नगर के गर्मियां गोपाल टोला का है, जहां जितेंद्र कुशवाहा के घर लगभग 11 बजे से ही सन्नाटा पसरा हुआ था. बच्चों को बाहर नहीं देखने पर बाबा ने बच्चों को ढूढने लगे. ढूढते-ढूढते जब घर में घुसे तो घर का दरवाजा बंद पड़ा था. जिसके बाद आवाज लगाई तो कोई आवाज बाहर नहीं आ रही थी. तो अनहोनी के डर से सताने लगा, जिसके बाद बगल के लोग एकत्रित हुए तो दरवाजा तोड़ा गया. घर में खून से लथपथ लाशें देख सभी के पैरों तले से जमीन खिसक गई. जिसके बाद लोगों ने खौफनाक मंजर देख पुलिस को सूचना दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जितेंद्र को जिला अस्पताल भेजवाया, जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पूर्व में पति पत्नी से किसी बात को लेकर अनबन हुई थी, जिसकी वजह से पत्नी मायके चली गई थी. बुधवार के दिन जब वापस घर आई तो किसी बात को लेकर फिर कहासुनी हो गई. जिसके बाद गुरुवार के दिन सुबह तकरीबन 11:00 बजे नशे के धुत जितेंद्र ने अपनी पत्नी सहित तीन बच्चों को धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया और खुद जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. जिसके बाद लोगों ने खौफनाक मंजर देख पुलिस को सूचना दी गई.

परिजनों के अनुसार रक्षाबंधन से एक दिन पहले लीलावती बच्चों को लेकर मायके गयी थी. पत्नी पति की शराब की लत से परेशान थी. बुधवार को जितेन्द्र पत्नी और बच्चों को लाने ससुराल कसया थाना क्षेत्र के ही विश्वंभरपुर माधोपुर मठिया पहुंचा तो ससुर और सालों ने उसे शराब की लत छोड़ने का दबाव बनाया. शराब छोड़ने का वादा कर पति बच्चों के साथ बुधवार की शाम को ही लौटा था. ग्रामीणों ने बताया कि जितेन्द्र शराबी होने के साथ ही कर्ज भी ले रखा था. उसने कई लोगों से भारी कर्ज ले रखा था और चुकाने की बजाय कमाई के रूपये से शराब पी जाता था.    

वहीं, पुलिस अधीक्षक सचिंद्र पटेल का कहना है कि मामले की जानकारी होने पर तत्काल घटनास्थल पर पहुंचा गया. जहां आरोपी जितेंद्र कुशवाहा ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों को हसिए से गला रेत कर मौत के घाट उतार दिया और खुद जहरीला पदार्थ खा लिया. इसकी पूरी छानबीन कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Aug 26, 2021, 8:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.