स्कूल जा रही छात्रा पर शोहदों ने किया ब्लेड से हमला

author img

By

Published : Sep 3, 2022, 6:24 PM IST

etv bharat

कुशीनगर में एक छात्रा पर कुछ शोहदों ने ब्लेड से हमला कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

कुशीनगर: जनपद के रामकोला थाना क्षेत्र (Ramkola police station area) मे स्कूल जा रहीं छात्रा पर अज्ञात शोहदे ने ब्लेड से हमला कर घायल कर दिया. इसके बाद मौके का फायदा उठाकर आरोपी फरार हो गए. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी छात्रा के परिजनों को दी और फिर परिजनों द्वारा इलाज के लिए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती कराया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

रामकोला कस्बे में स्थित समाज कल्याण पूर्व माध्यमिक विद्यालय (Social Welfare Pre Secondary School) की कक्षा 10 की छात्रा पर ब्लेड से जानलेवा हमले की घटना सामने आई है. पीड़ित छात्रा नें बताया की शनिवार को जब वह गांव से स्कूल के लिए निकली तभी मास्क और हेलीमेट लगाए बाइक सवार ने उसे परेशान किया. साथ ही उसे मारने के लिए भी धमकी दी. छात्रा ने अपने भाई के दोस्त को यह बताया जिसपर उसने शोहदे को खोजने की कोशिश भी की. शोहदे के भाग जाने की जानकारी के बाद छात्रा स्कूल के लिए चल दी. अभी वह स्कूल के पास की गली मे पहुंची ही थीं कि तभी शोहदे फिर आए और उसके गले पर ब्लेड से हमला कर दिया. वह साईकिल लेकर गिर गई और आरोपी मौके से फरार हो गए.

यह भी पढ़ें-थाली और तवे के झगड़े में गई युवक की जान

वहीं, बेटी पर शोहदे द्वारा ब्लेड से हुए हमले की जानकारी मिलते उसके पिता अस्पताल पहुंचे. उन्होंने बताया की एक दिन बेटी ने इसकी जानकारी दी थीं लेकिन हमने नहीं सोचा था कि इस तरह की घटना हो जाएगी. इसके अलावा पीड़िता ने थाने में तहरीर दी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष रामकोला नीरज राय नें बताया की पिता नें अज्ञात के नाम से तहरीर दी है. पूछताछ मे पता चला है की छात्रा को दो-तीन दिनों से शोहदा परेशान कर रहा था. छात्रा नें परिजनों को ये बात बताई थीं. सीसीटीवी की मदद से हमलावर को पकड़ने की कोशिश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.