ETV Bharat / state

कुशीनगर एयरपोर्ट का सीएम योगी और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने किया निरीक्षण

author img

By

Published : Sep 6, 2020, 7:19 PM IST

Updated : Sep 6, 2020, 9:00 PM IST

cm yogi in kushinaga
कुशीनगर एयरपोर्ट का निरीक्षण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने रविवार को कुशीनगर एयरपोर्ट का निरीक्षण किया. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि मैं आभारी हूं कि प्रधानमंत्री ने कुशीनगर एयरपोर्ट को अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के रूप में मान्यता दी है, और आज केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी यहां मौजूद हैं.

कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कुशीनगर एयरपोर्ट का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने एयरपोर्ट की तैयारियों से संबंधित समीक्षा बैठक की. इस बैठक में मुख्यमंत्री के अलावा केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी समेत एयरपोर्ट से संबंधित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

सीएम योगी ने कुशीनगर एयरपोर्ट का किया निरीक्षण.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा मैं आभारी हूं कि आज हम कुशीनगर में हैं. मैं आभारी हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुशीनगर एयरपोर्ट को अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के रूप में मान्यता दी है. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी साथ मौजूद हैं.

  • सीएम योगी आदित्यनाथ ने कुशीनगर एयरपोर्ट का किया निरीक्षण.
  • इस मौके पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी रहे मौजूद.

'पीएम का जताया आभार'
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा मैं आभारी हूं कि आज हम कुशीनगर में हैं. मैं आभारी हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुशीनगर एयरपोर्ट को अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के रूप में मान्यता दी है. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी साथ मौजूद हैं.

cm yogi in kushinagar
समीक्षा बैठक.

'बढ़ेगा रोजगार'
मुख्यमंत्री ने कहा कि कुशीनगर भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली है. उत्तर प्रदेश समृद्धशाली प्रदेश है. पर्यटन की संभावनाओं के माध्यम से विकास और रोजगार को बढ़ाना प्रधानमंत्री का विजन है. यह उनके विजन का ही हिस्सा है. 25 वर्षों से यह मांग लंबित थी कि कुशीनगर में एक इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनना चाहिए. श्रीलंका, थाईलैंड, लाओस, कंबोडिया, जापान, सिंगापुर सहित दुनिया के तमाम देश एयर कनेक्टिविटी के माध्यम से कुशीनगर से जुड़ना चाहते थे, लेकिन व्यवस्थित सुविधा न हो पाने की वजह से यह संभव नहीं हो पा रहा था. पीएम ने इसे अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का दर्जा दिया, जिसके हम आभारी हैं.

'प्रदेश में बन रहे 17 एयरपोर्ट'
सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि आज स्वयं भारत सरकार के केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आकर इसका निरीक्षण किया है. केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर प्रदेश में पर्यटन की ढेर सारी संभावनाओं को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है. जिसमें कुशीनगर का यह एयरपोर्ट चौथा एयरपोर्ट है, अब तक हमारे पास दो अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट हैं, जेवर में हमें तीसरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट मिला. अब कुशीनगर में हमें चौथा इंटरनेशनल एयरपोर्ट मिला है. हम लोग वर्तमान में 17 एयरपोर्ट प्रदेश में बना रहे हैं.

'जल्द शुरू होगी उड़ान'
इसके बाद सीएम ने कहा कि अगले दो महीने के अन्दर हम यहां एयर ट्रैफिक शुरू कर लेंगे, वह अद्भुत क्षण होगा, जब आजादी के लगभग 73 वर्ष बाद कुशीनगर एयरपोर्ट 25 वर्षों की इस मांग को पूरा करता हुआ दिखाई देगा. ढेर सारी संभावनाएं पर्यटन की दृष्टि से, रोजगार की दृष्टि से इस जनपद में देखने को मिलेंगी. यह एक बहुत अभिनंदनीय अवसर है, सराहनीय पहल है, यहां की जनता जनार्दन, यहां के प्रतिनिधियों ने जो भी सकारात्मक सहयोग किया है, उन सभी को बधाई देता हूं. सभी को भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली के विकास के साथ एक नया रत्न जुड़ने पर हृदय से बधाई देता हूं.

Last Updated :Sep 6, 2020, 9:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.