ETV Bharat / state

Chhath Puja 2021: नदी घाटों पर छठ वेदियों की रंगाई-पुताई, व्रतियों में उत्सव का माहौल

author img

By

Published : Nov 8, 2021, 7:33 PM IST

चार दिवसीय महापर्व छठ (Chhath Puja 2021) नहाय-खाय के साथ सोमवार से शुरू हो गया है. उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में पर्व की तैयारी भी अंतिम चरण में पहुंच गयी हैं. घाट की सफाई के साथ प्रसाद बनाने का काम भी शुरू हो गया है. छठ व्रतियों के घर से घाट तक उत्सवी माहौल है.

छठ पूजा 2021
छठ पूजा 2021

कुशीनगर/लखनऊ/खीरी: राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के विभिन्न जिलों में चार दिवसीय आस्था के महापर्व छठ को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. गंगा समेत विभिन्न नदी घाटों पर व्रती अपने-अपने छठ वेदियों की सफाई और उसकी रंगाई-पुताई कर रहे हैं. वहीं, जिला प्रसाशन और स्थानीय छठ पूजा समितियां तैयारियों को अंतिम रूप दे रही हैं. छठ व्रतियों के घर से घाट तक उत्सव का माहौल नजर आ रहा है.

80 हजार रुपये की लागत से बनवाई सूर्य देव की प्रतिमा

कुशीनगर जिले के कप्तानगंज नगर पंचायत में मां अम्बे छठ सेवा समिति द्वारा बनाए गए छठ माता की प्रतिमा भी इस बार आकर्षण का केंद्र बनेगी, जिसके लिए पंडाल और मूर्ति के सजावट की तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. जिले के सभी छठ घाटों और नदियों के किनारे छठ की अलौकिक छठा देखने को मिल रही है. विभिन्न पूजा समितियां और जिला प्रशासन मिलकर तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है.

80 हजार रुपये की लागत से बनवाई सूर्य देव की प्रतिमा
80 हजार रुपये की लागत से बनवाई सूर्य देव की प्रतिमा

नगर पंचायत कप्तानगंज के मां अम्बे छठ सेवा समिति द्वारा लगभग 80 हजार रुपये की लागत से पंडाल और मूर्ति (जिसमें मां छठ और सूर्य देव की प्रतिमा) बनवाई गई है. समिति के लोगों ने बताया 15 साल से हम छठ पूजा में मा छठ की मूर्ति रखते हैं. इस बार जो छठ प्रतिमा रखी जा रही है वह काफी भव्य और आकर्षक है.

लक्ष्मण मेला मैदान में आएंगे भोजपुरी सितारे

राजधानी लखनऊ के निषादगंज स्थित लक्ष्मण मेला मैदान में छठ महापर्व को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. छठ घाट पर महिलाएं आने भी लगी हैं और कुछ महिलाओं ने घाट पर वेदियां बनाई हैं. वेदी से ही महिलाएं छठी मैया की विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना करेंगीं.

छठ पूजा की तैयारियों को लेकर संवाददाता की रिपोर्ट.

अखिल भारतीय भोजपुरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुनाथ राय ने सोमवार को लक्ष्मण मेला मैदान का निरीक्षण किया. यहां, छठ पूजा के दौरान महिलाएं नदी में स्नान करती हैं और सूर्य भगवान को अर्घ्य देती है. इसलिए गोमती नदी को भी साफ किया जा रहा है, ताकि नदी गंदी न रहे. यहां छठ पूजा में भोजपुरी सितारे भी आएंगे.

इसे भी पढ़ें-आज से शुरू हुआ छठ पूजा का त्योहार, जानें मुहूर्त, पूजा सामग्री, पूजा विधि

उल्ल नदी पर मगरमच्छ

लखीमपुर खीरी के डीएम और एसपी ने छठ पूजा आयोजन समिति के अध्यक्ष सूबेदार सिंह एवं संरक्षक मृगाग शेखर उपाध्याय से छठ पूजा पर्व की तैयारियां जानी. प्रशासनिक अधिकारियों ने अपनी ओर से हर जरूरी मदद प्रदान करने के लिए आश्वस्त किया. डीएम ने घाट का भ्रमण कर साफ सफाई देखी. डीएम को छठ घाट पर मौजूद पदाधिकारियों ने बताया कि उल्ल नदी में मगरमच्छ अक्सर देखे जाते हैं. लिहाजा, डीएम ने रेंजर शारदा नगर को आदेशित किया कि पूजा के वक्त बराबर नाव से वन विभाग की टीम निगरानी करे. ताकि, किसी भी घाट पर मगरमच्छ न आएं. डीएम ने कहा कि नाव पर सवार होकर वन विभाग की टीम गश्त करें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.