ETV Bharat / state

व्यवसायी की हत्या पर बोले भासपा विधायक, प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त, CM योगी को बताया तानाशाह

author img

By

Published : Oct 1, 2021, 10:19 AM IST

भासपा विधायक रामानंद बौद्ध ने सूबे की योगी सरकार पर निशाना साधा
भासपा विधायक रामानंद बौद्ध ने सूबे की योगी सरकार पर निशाना साधा

कुशीनगर के रामकोला विधानसभा से भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी (भासपा) के विधायक रामानंद बौद्ध (MLA Ramanand Buddh) ने ईटीवी भारत से बात करते हुए सूबे की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ को घेरते हुए कहा कि इस सरकार में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है. वहीं, इस दौरान उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती और सपा के मुखिया अखिलेश यादव की जमकर तारीफ की.

कुशीनगर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के (CM Yogi Adityanath) गृह जनपद गोरखपुर में दो दिन पहले कानपुर के व्यवसायी मनीष गुप्ता की हत्या मामले (Kanpur businessman Manish Gupta murder case) ने सियासत को गरमा दिया है. विपक्षी नेता योगी सरकार पर तीखा हमला कर रहे हैं. कुशीनगर के रामकोला विधानसभा से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (भासपा) के विधायक रामानंद बौद्ध ने (MLA Ramanand Buddh) ईटीवी भारत से बात करते हुए सूबे की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

भासपा विधायक रामानंद बौद्ध ने सूबे की योगी सरकार पर निशाना साधा

उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ को घेरते हुए कहा कि इस सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त (Law and order collapsed) हो चुकी है. साथ ही उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की बसपा (Former Chief Minister Mayawati) और समाजवादी पार्टी की अखिलेश सरकार (Samajwadi Party's Akhilesh government) के कानून व्यवस्था को बेहतर बताया. साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद में होने वाले कानपुर के व्यवसायी की हत्या मामले को छोटी घटना बताते हुए गोरखपुर में ऐसी और इससे जघन्य अपराध मुख्यमंत्री के जनपद में उपस्थिति के दौरान होने की बात कही.

वहीं, बीते 28 सितंबर को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के कुशीनगर में लिए गए 350 सीटों पर सरकार बनाने के संकल्प पर चुटकी लेते हुए उन्होंने दावा किया कि भाजपा अबकी 100 सीटों पर सिमट जाएगी. कुशीनगर जिले के रामकोला विधानसभा की सीमाएं काफी हद तक गोरखपुर जनपद से लगती है.

इसे भी पढ़ें - आज सीएम योगी नायब तहसीलदार के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को देंगे नियुक्ति पत्र

वहीं, रामकोला विधानसभा सीट पर भारतीय सुहेलदेव पार्टी से विधायक रामानंद बौद्ध ने गोरखपुर में हुए कानपुर के व्यवसायी की 2 दिन पहले पीट-पीटकर हत्या मामले पर ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि यहां कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है और ये सरकार मानमानी कर रही है. यही कानून मायावती सरकार में इतना तगड़ा था कि जब वह देखती थी तो लगता था कि कानून का राज चल रहा है.

यही कानून व्यवस्था सपा सरकार में भी देखने को मिली. वहीं, गोरखपुर की घटना का जिक्र करने पर उन्होंने इस घटना को एक आम घटना करार दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसी तमाम घटनाएं गोरखपुर की धरती पर होती हैं, जो मुख्यमंत्री के जनपद में मौजूद होने पर भी नहीं रुकती.

इसे भी पढ़ें - BJP प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ने DGP को लिखा पत्र, SP-ASP पर लगाया गोवंश और शराब तस्करी का आरोप

इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने सीएम योगी की तुलना तानाशाह हिटलर से कर दी. आगे उन्होंने कहा कि ये सरकार किसी की नहीं सुनती. यहां तक कि हम जनप्रतिनिधि हैं और कई बार जनता की समस्याओं को लेकर जब हम लखनऊ में निराकरण की मांग करते हैं तो हमें विभिन्न तरीकों से परेशान किया जाता है. ऐसे में आम लोगों की कल्पना आप स्वयं कर सकते हैं.

भासपा विधायक ने कहा कि भाजपा का नारा था कि नारियों के सम्मान में भाजपा मैदान में, पर आज बेटियों के साथ क्या हो रहा है. कोई अपनी बात न कह सके, इसके लिए पीड़ित की जीभ तक काट ली जा रही है. खैर, योगी और मोदी को न बहू से मतलब है न ही बेटी से, क्योंकि न तो इनके पास बेटी है और न ही बेटा. दोनों मिलकर डमरु बजा रहे हैं और कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है. दरअसल, ये सरकार बिल्कुल जनता के भावनाओं के विपरीत है.

इधर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को पुतला करार देते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें भाजपा नचाती है और वे नाचते हैं. और तो और अपने समाज के लोगों को ब्लैकमेल भी करते हैं. वह किसी भी कुर्मी, पटेल, पटनवार को सहयोग नहीं कर पाए हैं. यह सब अपने समाज को धोखा देने वाले हैं और इस बात को सभी समझ चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.