पुलिस मुठभेड़ में 45000 का इनामी पशु तस्कर गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 20, 2022, 5:10 PM IST

Etv Bharat

कुशीनगर पुलिस ने मुठभेड़ (encounter in kushinagar) के दौरान 45000 हजार के इनामी पशु तस्कर को गिरफ्तार (animal smuggler arrest) किया है. पुलिस को अभियुक्त के पास से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस और खोखा बरामद किया है.

कुशीनगर: तमकुहीराज थाना क्षेत्र की पुलिस ने एक बार फिर सक्रियता दिखाते हुए मुठभेड़ (encounter in kushinagar) के दौरान एक इनामी पशु तस्कर हीसाबुद्दीन उर्फ टोनी को गिरफ्तार (animal smuggler arrest) कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्त तमकुहीराज थाने में पंजीकृत मुकदमों में वांछित चल रहा था. कुशीनगर और गोरखपुर की पुलिस ने अभियुक्त पर इनाम भी रखा था. पुलिस ने हिसाबुद्दीन को गिरफ्त में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी है.

कुशीनगर पुलिस के मुताबिक, सोमवार देर रात को मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने 45 हजार रुपये के इनामिया वांछित पशु तस्कर को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए इनामिया अभियुक्त हिसाबुद्दीन उर्फ टोनी की कुशीनगर और गोरखपुर की पुलिस काफी दिनों से तलाश कर रही थी. सोमवार देर शाम को पुलिस को हिसाबुद्दीन के तमकुही राज इलाके में होने की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी शुरू की.

देर रात तमकुही राज थाना क्षेत्र के लतवाचट्टी नहर कसया रोड के पास आरोपी को पुलिस ने घेर लिया. जहां मुठभेड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई. मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दो मोटरसाइकिल बिना नंबर की बरामद की. साथ ही, इनके पास से एक तमंचा के साथ एक जिंदा कारतूस और खोखा भी पुलिस ने बरामद किया है. गिरफ्तार अभियुक्त कुशीनगर पुलिस के तमकुहीराज थाने में 25000 का इनामी था.

वहीं, गोरखपुर जिले के चौरी चौरा थाना क्षेत्र में अभियुक्त पर 20000 रुपये का इनाम पुलिस ने रखा हुआ था. मुठभेड़ में हुई गिरफ्तारी के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें: पुलिस मुठभेड़ में एक पशु तस्कर के पैर में लगी गोली, दो फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.