ETV Bharat / state

निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कॉलेज का एडीएम ने किया निरीक्षण, काम को जल्द पूरा करने का दिया निर्देश

author img

By

Published : Apr 24, 2022, 8:34 PM IST

अपर जिलाधिकारी देवी दयाल वर्मा द्वारा रविवार को निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान उन्होंने कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई. साथ ही निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए.

एडीएम ने किया निरीक्षण
एडीएम ने किया निरीक्षण

कुशीनगर : अपर जिलाधिकारी देवी दयाल वर्मा द्वारा रविवार को निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में सर्वप्रथम जिला अस्पताल के पास निर्मित हो रहे मेडिकल कॉलेज की शाखा का निरीक्षण किया गया. उपस्थित प्रोजेक्ट मैनेजर ओम प्रकाश वर्मा तथा सीनियर साइट इंजीनियर दिलशाद अहमद ने बताया कि नर्स हॉस्टल जी+5 (ग्राउंड फ्लोर के अलावा 5 फ्लोर) का बन रहा है. द्वितीय फ्लोर का लिंटर शुरू हो चुका है.

मेडिकल अस्पताल के संदर्भ में यह जानकारी दी गई कि यह जी+8 ( यानी ग्राउंड फ्लोर के अतिरिक्त 8 फ्लोर का है) जिसकी क्षमता 300 बेड की है. यहां फाउंडेशन का कार्य शुरू है. अपर जिलाधिकारी ने कार्य की अत्यंत धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई. इसी क्रम में रामपुर फॉर्म के पास निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का भी निरीक्षण अपर जिलाधिकारी ने किया.

उन्होंने प्रोजेक्ट मैनेजर राजेंद्र दत्त से निर्माण कार्यों की विस्तृत जानकारी ली. प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में अकैडमिक ब्लॉक, गर्ल्स हॉस्टल रेजिडेंस बिल्डिंग में प्लिंथ लेवल का कार्य पूर्ण हो चुका है और इंटर्न हॉस्टल में प्लिंथ लेवल का कार्य चल रहा है. बाउंड्रीवॉल का 40% कार्य पूर्ण हो चुका है. जानकारी देते हुए प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया यह मेडिकल कॉलेज 350 छात्रों की क्षमता का कॉलेज है.

यह भी पढ़ें-ग्रामीण इलाकों से भी ज्यादा पुराने लखनऊ में सामने आ रही बिजली चोरी, विभाग परेशान

इसमें बॉयज हॉस्टल में 180, गर्ल्स हॉस्टल में 120, इंटर्न होस्टल में 50 विद्यार्थियों की क्षमता है. संबंधित कार्यों का निरीक्षण करते हुए अपर जिलाधिकारी ने प्रोजेक्ट मैनेजर को निर्देशित किया कि बरसात का मौसम आने वाला है, इसलिए काम में तेजी लाए. उन्होंने निर्देशित किया कि मैन पावर बढ़ाकर कार्यों को गति दें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.