ETV Bharat / state

खुलासाः साली से छेड़खानी का विरोध करने पर हुई थी युवक की हत्या

author img

By

Published : May 30, 2021, 1:39 AM IST

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में पुलिस ने हत्या के मामले का पर्दाफाश करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है.

कौशांबी
कौशांबी

कौशांबीः जिले में 22 मई को हुई युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक मृतक युवक की साली के साथ दोनों युवकों ने छींटाकशी करते हुए छेड़खानी की थी. जब मृतक ने इसका विरोध किया तो दोनों आरोपियों ने मिलकर उसकी हत्या कर शव को खेत के किनारे फेंक दिया और फरार हो गए. पुलिस ने आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से आलाकत्ल के साथ अन्य सामान बरामद किया है.

क्या था पूरा मामला
घटना कड़ाधाम कोतवाली क्षेत्र के रुकुनपुर गांव की है. यहां 22 मई को गांव के चकरोड किनारे एक खेत में एक युवक का शव मिला. शव के पास सड़क में भी खून की छीटें पड़े थे. सूचना के बाद मौके पर कड़ा धाम कोतवाली पुलिस पहुंची. थोड़ी ही देर बाद अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह एवं सिराथू सीओ भी पहुंचे. उन्होंने स्थानीय लोगों से युवक के बारे में पूछताछ की लेकिन कोई नहीं बता पाया. इसके बाद पुलिस खेत में मिले खून से लथपथ शव की फोटो को सोशल मीडिया में वायरल कर शिनाख्त कराने की कोशिश में जुट गई. युवक के शव की शिनाख्त कड़ाधाम कोतवाली के कमालपुर गांव के रहने वाले गुड्डू के रूप में हुई थी. पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कार्रवाई में जुट गई थी.

ये हुआ खुलासा
पुलिस के अनुसार जांच में पता चला कि रुकुनपुर गांव में 21 मई की रात कमालपुर गांव का रहने वाला गुड्डू रुकुनपुर गांव बारात में शामिल होने गया था. वहीं, बारात में शामिल होने गुड्डू की साली भी आई थी. बारात में शामिल होने सैनी थाना क्षेत्र के डोडापुर गांव के रहने वाले दो युवक अरुण और विवेक भी पहुंचे थे. अरुण और विवेक दोनों शराब के नशे में धुत होकर गुड्डू की साली से छींटाकशी करने लगे. जब मृतक ने आरोपी युवकों को छींटाकशी करने से रोका तो आरोपी गुड्डू से झगड़ा करने पर आमादा हो गए. लोगों ने बीच-बचाव कर दोनों को शांत कराया.

सुनसान जगह मिलने पर की हत्या
युवकों को छेड़खानी करने से रोकना इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने गुड्डू की हत्या का प्लान बना लिया. बताया जा रहा है कि जब गुड्डू खेतों की तरफ किसी काम से गया तो युवकों ने सुनसान जगह देखकर उस पर हमला कर दिया. इसके बाद गुड्डू की हत्या कर शव को खेत में फेंक कर फरार हो गए थे.

इसे भी पढ़ेंः सात जन्मों का वादा कर महीने भर में ही जेवर-नकदी के साथ फरार हुई दुल्हन

मृतक का गायब पर्स और मोबाइल भी बरामद
अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि आरोपियों ने गुड्डू की हत्या करने के बाद उसका पर्स और मोबाइल भी गायब कर दिया था. पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार करते हुए युवक की निशानदेही से आला कत्ल और मृतक गुड्डू का पर्स और मोबाइल आरोपियों के पास से बरामद किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.