ETV Bharat / state

घायल युवक की हुई मौत, प्रेम संबंध में हत्या की आशंका

author img

By

Published : Jan 6, 2021, 1:38 AM IST

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में युवक की पत्थर से कूंचकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. आशंका जताई जा रही है कि युवक की प्रेम संबंध के चलते हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस वारदात की तहकीकात कर रही है.

kaushambi news
कौशांबी में युवक की पत्थर से कूचकर हत्या.

कौशांबी: जिले में मंगलवार को एक युवक घायल अवस्था में खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला. युवक को घायल अवस्था में देख चौकीदार ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

घटना कोखराज थाना क्षेत्र के चक चमरूपुर गांव के पास की है. जहां चक चमरूपुर गांव निवासी मोहम्मद नसीम बैंगलोर में ट्रक ड्राइवर है. नसीम तीन जनवरी को बैंगलोर से घर आया था. 5 जनवरी को नसीम गांव संदिग्ध परिस्थितियों में खेत के किनारे खून से लथपथ पड़ा हुआ था. एक चौकीदार की सूचना पर पुलिस ने घायल नसीम को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

घटनास्थल से खाली शराब की बोतल बरामद
पुलिस को घटना स्थल के पास से खाली शराब की बोलत, नमकीन आदि के पैकेट और खून से सना पत्थर मिला है. आशंका जताई जा रही है कि किसी ने पत्थर से कूंचकर उसकी हत्या कर दी है. परिजनों के मुताबिक नसीम अपने एक रिश्तेदार से मिलने फतेहपुर के धाता थाना क्षेत्र स्थित कुसुम्भा गांव गया था.

प्रेम संबंध के चलते हत्या की आशंका
जानकारी के मुताबिक, मोहम्मद नसीम का एक लड़की से प्रेम संबंध था, जिससे आशंका जाहिर की जा रही है कि उसकी प्रेम संबंध के चलते हत्या कर दी गई है. पुलिस युवक के मोबाइल के आधार पर वारदात से जुड़े साक्ष्य जुटाने की कोशिश कर रही है.

पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
-समर बहादुर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.