ETV Bharat / state

पिकनिक मनाने आए 4 युवक गंगा में डूबे, नाविक ने तीन को बचाया

author img

By

Published : Jul 18, 2020, 12:54 AM IST

यूपी के कौशांबी में पिकनिक मनाने आए 4 युवक के गंगा नदी में स्नान करते समय डूबने गए. नाविक ने तीन युवक को बचा लिया, लेकिन एक युवक का कुछ पता नहीं चला. जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश की, लेकिन पता नहीं चल सका.

etv bharat
युवक गंगा में डूबा

कौशांबी: जिले में युवकों को गंगा नदी के गहरे पानी में जाना भारी पड़ गया. कड़ा कोतवाली स्थित कुबरी घाट पर चार युवक अचानक नहाते-नहाते गहरे पानी में चले गए. सभी गंगा नदी की तेज धारा की चपेट में आ गए. चारों युवकों को डूबता देख स्थानीय नाविक युवकों को बचाने के लिए नदी में कूद गए. नाविकों ने काफी मशक्कत के बाद तीन युवकों को सकुशल पानी से बाहर निकाल लिया, जबकि एक युवक का अब तक पता नहीं चला है.

युवक के डूबने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से कई घंटे तक युवक को खोजने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. उधर युवक के नदी में डूबने के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

घटना कड़ा कोतवाली स्थित कुबरी घाट की है. जहां फतेहपुर के रहने वाला विनीत अपने दोस्त अंशुल, मनीष और अजय के साथ पिकनिक मनाने कौशाम्बी के कड़ाधाम पहुंचा था. कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से कड़ा धाम को हॉटस्पॉट घोषित कर सील कर दिया गया है. हॉटस्पॉट होने के बावजूद युवकों ने अपनी कार जंगल में खड़ी कर कड़ा स्थित राजा जयचंद का किला वगैरह घूमने के बाद कुबरीघाट पर गंगा स्नान करने लगे.

स्थानीय लोगों के मना करने के बावजूद युवक उफनाई गंगा नदी में मस्ती करने लगे, तभी अचानक तेज बहाव में जाने के कारण चारों युवक डूबने लगे. यह देखकर मौके पर मौजूद जावेद नाम के एक युवक ने गहरे पानी में जाकर कड़ी मशक्कत के बाद तीन युवकों विनीत, अंशुल और अजय को बचाया. वहीं जबकि मनीष का कोई पता नहीं चला. सूचना पाकर मौके पर पहुंची कड़ा धाम पुलिस ने युवक को खोजने के लिये गोताखोरों की टीम लगाई.

घण्टों तक खोजने के बाद भी युवक का कुछ पता नहीं चला. मनीष के डूबने से उसके दोस्तों का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस ने डूबे युवक के परिजनों को सूचना देकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है अब सुबह गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश की जाएगी.

अपर पुलिस अधीक्षक के समर बहादुर सिंह के मुताबिक गंगा नदी में एक युवक के डूबने की सूचना मिली. गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली है. सुबह दोबारा युवक की तलाश के लिए गोताखोरों को लगाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.