ETV Bharat / state

कौशांबी: भीम आर्मी और विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने एसपी ऑफिस का किया घेराव

author img

By

Published : Sep 17, 2019, 3:56 AM IST

उत्तर प्रदेश के कौशांबी में दलित छात्रों के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर भीम आर्मी और विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने एसपी ऑफिस का घेराव किया. घेराव कर एसपी को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में उन्होंने मांग की है कि यदि दलित छात्रों का उत्पीड़न बंद नहीं किया गया तो भीम आर्मी के कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे.

भीम आर्मी और विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

कौशांबी: जिले में छात्रों के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर भीम आर्मी और विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने एसपी ऑफिस का घेराव किया. कार्यकर्ताओं ने घेराव करते हुए पुलिस अधीक्षक से दलित छात्रों के साथ हो रहे उत्पीड़न पर कार्रवाई करने की मांग की. भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि छात्रों के दो गुटों में हुई मारपीट की घटना में पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं के दबाव में आकर एक पक्षीय कार्रवाई की जा रही है. भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि सुनवाई न होने पर वो सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे.

भीम आर्मी और विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन.

जानिए क्या है पूरा मामला-

  • मामला सराय अकिल थाना क्षेत्र के सराय अकिल कस्बे का है.
  • 28 अगस्त को आदर्श इंटर कालेज में छात्रों के दो गुट अधिवक्ता कुलदीप सिंह पुत्र श्याम और संग्राम सिंह के बीच जमकर मारपीट हुई.
  • मारपीट में श्याम को गंभीर चोटे आई थीं.
  • इसके बाद घायल को इलाज के लिए प्रयागराज के अस्पताल में भर्ती कराया गया.
  • पुलिस ने कुलदीप सिंह की तहरीर पर संग्राम सिंह, 8 अन्य नामजद और कुछ अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.
  • विद्यार्थी परिषद के प्रदेश प्रवक्ता मनका प्रसाद का आरोप है कि श्याम और उसके साथी दलित छात्रों को जाति के नाम पर तंज कसते थे.
  • इसको लेकर दोनों गुटों के बीच मारपीट हुई थी.
  • इसके बाद से पुलिस अधिवक्ताओं के दबाव में एक पक्षीय कार्रवाई कर रही है.
  • मुकदमा दर्ज होने के बाद से पुलिस लगातार दलित छात्रों का शोषण कर रही है.
  • नाराज भीम आर्मी और विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने एसपी ऑफिस का घेराव कर ज्ञापन सौंपा.

ज्ञापन में उन्होंने मांग की है कि यदि दलित छात्रों का उत्पीड़न बंद नहीं किया गया तो भीम आर्मी के कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे.

Intro:कौशांबी जिले में छात्रों के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर भीम आर्मी और विद्यार्थी परिषद के लोगों ने कार्यकर्ताओं ने एसपी ऑफिस का घेराव किया। कार्यकर्ताओं ने घेराव करते हुए पुलिस अधीक्षक से दलित छात्रों के साथ हो रहे उत्पीड़न पर कार्रवाई करने की मांग की। भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि छात्रों के दो गुटों में हुई मारपीट की घटना में पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं के दवाओं पर एक पक्षी कार्रवाई की जा रही है। दलित छात्र की सुनवाई पुलिस नहीं कर रही है। भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने दलित छात्र की सुनवाई न होने पर सड़क पर उतर कर आंदोलन करने की बात कही है।


Body:मामल सरायअकिल थाना क्षेत्र के सराय अकिल कस्बे का है। जहा 28 अगस्त को सराय अकील कस्बे में आदर्श इंटर कालेज में छात्रों के दो गुट अधिवक्ता कुलदीप सिंह के पुत्र श्यामजी और संग्राम सिंह के बीच जमकर मारपीट हुई थी । जिसमे श्यामजी को गंभीर चोटे आई थी जिसके बाद घायल श्यामजी को इलाज के लिए प्रयागराज के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसके बाद पुलिस ने श्यामजी के पिता कुलदीप सिंह की तहरीर पर संग्राम सिंह व 8 अन्य नामजद और कुछ अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश प्रवक्ता मनका प्रसाद का आरोप है कि श्याम जी और उनके अन्य साथी दलित छात्रों का जाति के नाम पर तंज कसते थे। जिसको लेकर दोनों गुटों के बीच मारपीट हुई थी। जिसके बाद से पुलिस अधिवक्ताओं के दबाव पर एक पक्षी कार्रवाई कर रही है। संग्राम सिंह की ओर से कोई भी मुकदमा दर्ज नहीं किया जा रहा है। मुकदमा दर्ज होने के बाद से पुलिस लगातार दलित छात्रों का शोषण कर रही है। जिससे नाराज भीम आर्मी व विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता आज एसपी ऑफिस का घेराव कर एक ज्ञापन सौंपा। उसमें उन्होंने मांग की है कि यदि दलित छात्रों को पीड़न बंद नहीं किया गया तो भीम आर्मी के कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे।

बाइट-- मनका प्रसाद प्रदेश प्रवक्ता भारतीय विधार्थी परिषद उत्तर प्रदेश






Conclusion:इस पूरे मामले में जब हमने एसपी कौशांबी से पुलिस पर लगे आरोप के संबंध में बात करने की कोशिश की गई तो उनका कहना है कि मामले की जांच कराई जाएगी। जांच के बाद ही कुछ बताया जा सकता है। यह कहते हुए उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से मना कर दिया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.