ETV Bharat / state

कौशाम्बी: प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने पति को उतारा था मौत के घाट, पुलिस ने किया खुलासा

author img

By

Published : May 21, 2020, 4:59 PM IST

उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले में पुलिस ने एक हत्या का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दरअसल, एक महिला ने अपने प्रेमी से मिलकर पति की हत्या कर दी थी. वहीं पत्नी ने अपने पाटीदारों पर हत्या का आरोप लगाया था, जिसका पुलिस ने खुलासा कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

हत्या के आरोपी गिरफ्तार
हत्या के आरोपी गिरफ्तार

कौशाम्बी: जिले के चरवा थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया था. अपनी कारतूत छिपाने के लिए उसने अपने पाटीदार पड़ोसियों पर हत्या का आरोप लगाया था, लेकिन पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा कर सबको चौंका दिया. पुलिस के मुताबिक मृतक की पत्नी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या को अंजाम दिया था. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पूरा मुक्ति थाना क्षेत्र के छबीलेपुर गांव का रहने वाला रामचंद्र पटेल एक हत्या के मामले में पत्नी सहित जेल गया था. 3 वर्ष बाद जमानत पर छूटने के बाद रामचंद्र चरवा थाना क्षेत्र के चौराडीह गांव में परिवार के साथ रहने लगा. सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन 18 मई को रामचंद्र की गला घोंट कर हत्या कर दी गई.

पत्नी ने हत्या का आरोप गांव के ही 3 लोगों पर लगाया. हालांकि पत्नी की कई बातों पर पुलिस को संदेह था. विवेचना के दौरान चरवा पुलिस ने संदेह के चलते पत्नी की कॉल डिटेल निकाली तो मृतक की पत्नी प्रेमा देवी श्रीचंद पटेल नाम के एक युवक से लगातार बात कर रही थी. शक के आधार पर श्रीचंद को गिरफ्तार किया.

पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर चौंकाने वाला खुलासा किया. उसने पुलिस को बताया कि जिस हत्या के मामले में पति-पत्नी जेल गए थे, उसमें पति की जमानत पहले हो गई थी, जबकि प्रेमा देवी की जमानत काफी दिन बाद में हुई थी. इस जमानत में श्रीचंद्र ने उसकी मदद की थी. देरी से जमानत होने से प्रेमा देवी पति से नाराज हो गई थी और श्रीचंद्र के साथ प्रेम-प्रसंग चलने लगा. इसी के चलते उसके दिमाग में खौफनाक साजिश ने जगह बनाई और उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर 18 मई को तकिए से मुंह दबाकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.