ETV Bharat / state

कौशाम्बी में बाइकसवार सगे भाइयों को अज्ञात वाहन ने रौंदा, घर में कोहराम

author img

By

Published : May 3, 2023, 11:32 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

कौशाम्बी में हुई सड़क दुर्घटना में बाइकसवार सगे भाइयों की मौत हो गई. दोनों भाई बाइक से सैनी कोतवाली क्षेत्र की अझुआ पशु बाजार जा रहे थे. इसी दौरान कोई अज्ञात वाहन उन्हें रौंदता हुआ निकल गया.

कौशाम्बी : कौशाम्बी जिले में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो सगे भाइयों को कुचल दिया. दुर्घटना में बाइक सवार दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई. सड़क हादसे में दो लोगों की मौत की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं दो भाइयों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

कौशाम्बी में बाइकसवार सगे भाइयों को अज्ञात वाहन ने रौंदा, घर में कोहराम.
कौशाम्बी में बाइकसवार सगे भाइयों को अज्ञात वाहन ने रौंदा, घर में कोहराम.
घटना सैनी कोतवाली क्षेत्र के अझुआ पशु बाजार के पास की है. जहां फतेहपुर के हथगांव के रहने वाले हसनैन के बेटे तौहीद (25) और तौफीक बुधवार सुबह अझुआ पशु बाजार से पशु खरीदने जा रहे थे. पशु बाजार के पास पहुंचने के पहले नेशनल हाईवे-2 पर कोई अज्ञात वाहन उन्हें रौंदते हुए निकल गया. आसपास के लोगों ने सड़क हादसे में दो युवकों को लहूलुहान देख मदद के लिए दौड़े. लेकिन युवकों की मौके पर मौत हो चुकी है. इसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना सैनी कोतवाली पुलिस को दी. सैनी पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी. दोनों भाइयों की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं सैनी कोतवाली पुलिस ने परिजनों को तहरीर के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर वाहन की तलाश शुरू कर दी है.क्षेत्राधिकारी सिराथू अवधेश विश्वकर्मा के मुताबिक अझुआ पशु बाजार के पास किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से दो बाइक सवार भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई है. इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज गया दिया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर वाहन की तलाश की जा रही है. अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है. यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश के 36 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश और आंधी का अलर्ट, ठंडी हवाओं से गिरा पारा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.