ETV Bharat / state

दो दिग्गज नेताओं के आगमन से कौशांबी में राजनीतिक हलचल हुई तेज़, जानें किन नेताओं ने चढ़ाया सियासी पारा

author img

By

Published : Oct 2, 2021, 8:16 PM IST

शनिवार को कौशांबी ज़िले में एक ही समाज के दो दिग्गज नेताओं के आने से जनपद में सियासी पारा अचानक चढ़ गया. यहां जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा की जनसभा पहले से तय थी. इसी बीच अचानक यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के आने की भी सूचना आ गई.

दो दिग्गज नेताओं के आगमन से कौशांबी में राजनीतिक हलचल हुई तेज़, जानें किन नेताओं ने चढ़ाया सियासी पारा
दो दिग्गज नेताओं के आगमन से कौशांबी में राजनीतिक हलचल हुई तेज़, जानें किन नेताओं ने चढ़ाया सियासी पारा

कौशांबी : जैसे जैसे यूपी में विधानसभा चुनाव 2022 नजदीक आता जा रहा है, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या का गृह जनपद कौशांबी राजनीत के बड़े अखाड़े में तब्दील होता जा रहा है. यहां सभी पार्टियों के दिग्गज नेताओं की नजर जमी हुई है.

शनिवार को कौशांबी ज़िले में एक ही समाज के दो दिग्गज नेताओं के आने से जनपद में सियासी पारा अचानक चढ़ गया. यहां जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा की जनसभा पहले से तय थी. इसी बीच अचानक यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के आने की भी सूचना आ गई.

इसी बीच जन अधिकार पार्टी ने जिले में जनसभा करके दो विधानसभाओं में अपने प्रत्याशी भी घोषित कर दिया. इन सभी घटनाक्रमों के बीच आम लोगों में इस बात की चर्चा रही कि कौशांबी इस बार कई राजनीतिक घटनाक्रम और उठापटक का गवाह बनेगा.

दो दिग्गज नेताओं के आगमन से कौशांबी में राजनीतिक हलचल हुई तेज़, जानें किन नेताओं ने चढ़ाया सियासी पारा

बता दें कि यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या शनिवार को अचानक अपने गृह जनपद कौशांबी पहुंच गए. इससे प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया. जानकारी मिलते ही मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़ लग गयी. डीएम-एसपी सहित तमाम अधिकारी सयारा सर्किट हाउस पहुंच गए जहां पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया.

यह भी पढ़ें : महंत नरेंद्र गिरि मौत मामलाः CBI आरोपी आनंद गिरि का कराएगी नार्को टेस्ट!

यहां डिप्टी सीएम ने पहले महात्मा गांधी और पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया. उसके बाद अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान जिले के विकास कार्यों की समीक्षा की. समीक्षा बैठक के बाद पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ भी चुनावी रणनीति पर चर्चा की. इसके बाद अपने घर सिराथू परिवार से मिलने गए. हालांकि हर बार मीडिया से बात करने वाले डिप्टी सीएम इस बार मीडिया से दूरी बनाए रहे. वह मीडिया के कैमरों से बचते नजर आए.

इसी बीच सिराथू के कमासिन में ही जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा ने भी जनसभा की. एक ही समुदाय के दो बड़े नेताओं के सिराथू आगमन से काफी गहमागहमी रही. हालांकि बाबू सिंह कुशवाहा ने कहा कि उनका कार्यक्रम पहले से तय था. वहीं यह डिप्टी सीएम का गृह जनपद हैं. उनके आने-जाने से जन अधिकार पार्टी को कुछ लेना देना नहीं है.

मनीष हत्याकांड पर कहा कि मुख्यमंत्री से उम्मीद हैं कि वो जरूर उचित कार्यवाही कराएंगे. कहा कि वह सरकार से चाहते हैं कि दोषियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो. कहा कि भागीदारी संकल्प मोर्चा में 7-8 पार्टिया हैं. हम सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. जनसभा के बाद बाबू राम कुशवाहा ने कौशांबी जिले की सिराथू विधानसभा से राजेश कुशवाहा और मंझनपुर विधानसभा से लाखन राज सिंह पासी को बतौर पार्टी प्रत्याशी घोषित किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.