ETV Bharat / state

खेत में सो रहे 75 वर्षीय वृद्ध किसान की गला रेत कर हत्या

author img

By

Published : Oct 24, 2022, 3:39 PM IST

कौशांबी में खेत की रखवाली कर रहे एक किसान की अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या (murdered in Kaushambi) कर दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पपीता के खेत की रखवाली कर रहे वृद्ध किसान की गला रेत कर हत्या
पपीता के खेत की रखवाली कर रहे वृद्ध किसान की गला रेत कर हत्या

कौशांबीः जनपद में सोमवार की सुबह एक किसान का शव रक्तरंजित हालत (murdered in Kaushambi) में पड़ा मिला. शव मिलने की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

कौशांबी में 75 वर्षीय वृद्ध किसान की हत्या के बाद अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने कही ये बातें..
घटना कोखराज थाना क्षेत्र के नसीरपुर गांव की है. रविवार की रात को किसान त्रिभवन (75) हमेशा की तरह अपने ट्यूबेल पर सोने गए थे. मृतक किसान अपने खेतों में पपीते लगाए हुए थे, जिसे अवारा मवेशियों से बचाने के लिए वह खेतों में सोते थे. लेकिन सोमवार की सुबह घर वापस नहीं आने पर उनका बेटा महेश कुमार ट्यूबेल पर पहुंचा. वहां पर उनके वृद्ध पिता का शव खून से सना हुआ बिस्तर पर पड़ा हुआ था. महेश ने बताया कि पिता की हत्या किसी धारदार हथियार से गाला रेत कर की गई थी. साथ ही मृतक की आंख पर भी धारदार हथियार से वार किया गया था. बेटे ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस इस हत्या की जांच कर रही है. वृद्ध की हत्या से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि कोखराज थाना क्षेत्र में बीती रात एक वृद्ध की हत्या की गई है. कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जल्द ही इस घटना का खुलासा कर दिया जाएगा. वहीं, वृद्ध की हत्या कर आंख निकालने की बात पर अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आंख पर चोट आयी है. उनकी आंख को निकाला नहीं गया है.


यह भी पढ़ें-लखनऊ में किशोरी को बंधक बनाकर 4 दिन तक किया दुष्कर्म, गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.