ETV Bharat / state

कौशांबीः लेखपालों के धरना स्थल पर प्रशासन ने जेसीबी चलवाकर भरवाया पानी

author img

By

Published : Dec 27, 2019, 1:41 PM IST

उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के आह्वान पर प्रदेश भर के लेखपाल लगातार आठ सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर हैं. इस धरने को समाप्त करने के लिए शुक्रवार को जिला प्रशासन ने धरना स्थल पर जेसीबी चलवाकर पानी भरवा दिया, लेकिन अब लेखपालों का धरना जारी है.

etv bharat
धरना स्थल

कौशाम्बीः रोजाना की तरह जिले के लेखपाल आज मंझनपुर के डायट मैदान पर धरना प्रदर्शन करने पहुंचे, तो जिला प्रशासन ने धरना स्थल पर जेसीबी चलवा कर पानी भरवा दिया. इसके बावजूद लेखपाल सरकार से आठ सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष रोशन लाल के मुताबिक धरना प्रदर्शन को समाप्त करने के लिए प्रशासन तरह-तरह के हथकंडे अपना रहा है.

लेखपालों के धरना स्थल पर प्रशासन ने जेसीबी चलवाकर भरवाया पानी.

लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष के मुताबिक एक तरफ तो प्रधानमंत्री जल बचाओ अभियान चला रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ जिला प्रशासन लेखपालों के धरना को खत्म करवाने के लिए हजारों लीटर पानी बर्बाद कर रहा है. लेखपालों का कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है, तब तक वह हड़ताल जारी रखेंगे.

इसे भी पढ़ेंः-कौशांबीः आवारा पशुओं से किसान परेशान, गोशाला बनने के बाद भी नहीं रखे गए आवारा पशु

आठ सूत्रीय मांगों को लेकर लेखपाल संघ धरना प्रदर्शन कर रहा है. उनके धरना प्रदर्शन को समाप्त करने के लिए प्रशासन तरह-तरह के हथकंडे अपना रहा है. आज सुबह धरना प्रदर्शन स्थल पर प्रशासन ने जेसीबी से खुदाई करवाकर पानी भरवा दिया है. जिला प्रशासन पानी की बरबादी कर रहा है.
-रोशन लाल यादव, जिलाध्यक्ष लेखपाल संघ

Intro:उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ ने प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर आठ सूत्रीय मांगों को लेकर कौशाम्बी जिले के लेखपालों ने जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन कर रहे है । जिला प्रशासन ने लेखपालों की धरने को समाप्त करने के लिए लाख कोशिशें की। इसके बावजूद भी धरना प्रदर्शन समाप्त नही होता देख शुक्रवार की सुबह जिला प्रशासन ने धरना प्रदर्शन स्थल पर जेसीबी चलवा कर पानी भरवा दिया। इसके बावजूद भी लेखपालों ने धरना समाप्त नहीं किया। लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष के मुताबिक एक तरफ तो प्रधानमंत्री जल बचाओ अभियान चला रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ जिला प्रशासन लेखपालों के धरना प्रदर्शन को खत्म करवाने के लिए हजारों लीटर पानी बर्बाद कर रहा है ।लेखपालों का कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांगों को पूरा नही करती है तब तक वह हड़ताल जारी रखेंगे।





Body:कौशांबी जिले के लेखपालों ने आज मंझनपुर में डायट मैदान पर धरना प्रदर्शन करने पहुचे तो वहाँ जिला प्रशासन ने धरना प्रदर्शन स्थल पर जेसीबी चलवा कर पानी भरवा दिया । इसके बावजूद भी लेखपालों ने सरकार से आठ सूत्रीय मांग को लेकर से धरने प्रदर्शन जारी रखा है। लेखपाल एसीपी वेतन विसंगति, वेतन उच्चरण, पदोन्नति व आवागमन सहित अन्य भत्ते, राजस्व लेखपाल का पद नाम परिवर्तित आदि मांगो को लेकर धरने पर है। लेखपालों ने कहा कि वर्ष 2012 से चली आ रही मांगों को लेकर अब तक कोई भी विचार नहीं किया गया है। सरकार द्वारा लेखपाल के प्रति धूमल रवैय्या अपनाया जा रहा है। जबकि अधिकांश सरकारी योजनाओं को लेखपालों के माध्यम से धरातल पर उतारा जाता है। लेखपाल का कहना है कि शासन-प्रशासन चाहे जो करले व धरना प्रदर्शन समाप्त नहीं करेंगे।


Conclusion:लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष रोशन लाल के मुताबिक 8 सूत्री मांगों को लेकर लेखपाल संघ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। उनके धरना प्रदर्शन को समाप्त करने के लिए प्रशासन तरह-तरह के हथकंडे अपना रहा है। आज सुबह जब धरना प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे तो वहां पास प्रशासन ने जेसीबी से खुदाई करवाकर वहां पानी भरवा दिया है। एकतरफ प्रधानमंत्री जल बचाओ अभियान चला रहे हैं वहीं जिला प्रशासन लेखपालों का धरना प्रदर्शन को समाप्त होने के लिए 10000 लीटर पानी बर्बाद करवाया है।

बाइट-- रोशन लाल यादव जिलाध्यक्ष लेखपाल संघ कौशाम्बी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.