ETV Bharat / state

Kaushambi Mahotsav में कवि कुमार विश्वास ने सुनाई राम कथा, आप भी सुनिए

author img

By

Published : Apr 7, 2023, 10:46 PM IST

कौशांबी महोत्सव में कुमार विश्वास ने सुनाई राम कथा
कौशांबी महोत्सव में कुमार विश्वास ने सुनाई राम कथा

कौशाम्बी महोत्सव का शुभारंभ गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया है. तीन दिवसीय कौशांबी महोत्सव में कुमार विश्वास ने राम की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए भक्तों को राम कथा सुनाई. कथा 7 और 8 अप्रैल को भी जारी रहेगी.

कौशांबी महोत्सव में कुमार विश्वास ने सुनाई राम कथा

कौशांबी: सांसद विनोद सोनकर द्वारा आयोजित तीन दिवसी कौशांबी महोत्सव का शुक्रवार को शुभारंभ गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया. शुभारंभ के बाद शाम को राम कथा का आयोजन किया गया. जहां सुप्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास ने राम कथा सुनाई. इस दौरान राम कथा सुनकर पंडाल में मौजूद जनता मगन हो गई. कथा 7 और 8 अप्रैल को भी जारी रहेगी.

कौशांबी महोत्सव के पहले दिन कुमार विश्वास ने राम के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कथा भक्तों को सुनाई. कुमार विश्वास के मुख से राम कथा सुनकर पडाल में मौजूद जनता मग्न हो गई. कुमार विश्वास ने बताया कि श्रीराम हर वंचितों को समझते हैं. वह उस निषादराज को भी समझते हैं, जिसे मुख्यधारा से वंचित करने का षड्यंत्र राजमहल करते रहे हैं. उन्होंने कहा कि राम अपनी माता कौशल्या से ज्यादा उस छोटी मां कैकेयी को प्रणाम करते हैं, जो आदर से वंचित करती है. इस दौरान कुमार विश्वास ने राम भजन गाकर पंडाल में राम नाम का समा बांध दिया. इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह व डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक के साथ मंत्री नंद गोपाल नंदी समेत कई मंत्री मौजूद रहे.

बता दें कि 4 अप्रैल 1997 को प्रयागराज जिले के दक्षिण पश्चिम इलाके को काट कर कौशाम्बी जिला बनाया गया था. बीजेपी की सरकार बनने के बाद कौशाम्बी जिले के सांसद विनोद सोनकर हर वर्ष 3, 4 व 5 अप्रैल को कौशाम्बी महोत्सव का आयोजन करते थे. इस बार यह आयोजन 7, 8 और 9 अप्रैल को किया जा रहा है. सिराथू तहसील अंतर्गत कड़ा धाम के फशाहिया मैदान में इस बार कौशांबी महोत्सव मनाया जा रहा है.

यह भी पढे़ं:Kaushambi Mahotsav 2023: कौशांबी महोत्सव में शिरकत करेंगे गृहमंत्री व सीएम, ADG ने किया निरीक्षण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.