ETV Bharat / state

कौशांबी : बाप की हत्या कर बेटे ने ही रची थी कुख्यात डकैत के नाम की साजिश

author img

By

Published : Feb 6, 2019, 4:57 AM IST

पुलिस के सामने अपने इकबालिया जुर्म में दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने गुनाह को स्वीकार कर लिया है.

पुलिस की गिरफ्त में दोनों अभियुक्त

कौशांबी : जिले के उरई असरफपुर गांव में सोमवार को हुए पीतांबर हत्याकांड का खुलासा ने कर दिया है. पुलिस ने इस हत्याकांड में मृतक के बेटे कमलेश कुमार उर्फ नथन और उसके दोस्त शिव सागर उर्फ लाउवा को गिरफ्तार किया है.
इतना ही नहीं, पुलिस के सामने अपने इकबालिया जुर्म में दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने गुनाह को स्वीकार कर लिया है. इस खुलासे के बाद पुलिस के अधिकारियों ने राहत की सांस ली है.

इन दोनों ने सोमवार को उरई असरफपुर गांव में पीतांबर की लाठियों से पीट-पीट कर हत्या कर दी थी. घटना को अंजाम देने के बाद अभियुक्त कमलेश ने खुद को अपने पिता की हत्या के गुनाह से बचाने और पुलिस को गुमराह करने के लिए यूपी के कुख्यात डकैत बबली कोल का नाम लेकर रंगदारी मांगने का लेटर मृतक पीतांबर की लाश के पास छोड़ कर साजिश रची थी. कौशांबी थाने की पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर जब परिवार के लोगों ने पूछताछ शुरू की, तो पुलिस को पीतांबर के छोटे बेटे पर शक हुआ.

जायदाद के लालच में की थी हत्या
दरअसल, पिछले दिनों जायदाद के बंटवारे को लेकर कमलेश का अपने पिता पीतांबर से झगड़ा हुआ था. यह बात पीतांबर के बड़े बेटे मिश्री लाल और मझले बेटे प्रकाश ने पुलिस को बताई. शक की बिनाह पर पुलिस ने कमलेश को कस्टडी में लेकर पूछताछ शुरू की. पहले पुलिस को कमलेश ने गुमराह करने की कोशिश की लेकिन जब पुलिस ने कमलेश से एक कागज पर कुछ लिखने को कहा तो उसकी लिखवाट देख पुलिस का शक यकीन में बदल गया. कमलेश की लिखावट और पीतांबर की लाश के पास मिले कुख्यात डकैत बबली कोल के नाम से लिखे रंगदारी मांगने वाले लेटर से हूबहू मेल खाती थी.

पुलिस ने जब कमलेश से कड़ाई से पूछताछ की तो कमलेश ने अपने जुर्म को कबूल कर पिता की हत्या में शामिल अपने दोस्त शिव सागर का भी नाम उजागर किया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया. पुलिस ने इनके पास से हत्या में प्रयोग की गई लाठी को भी बरामद कर लिया है. पुलिस कमलेश और शिव सागर को जेल भेजने की तैयारी कर रही है.

पुलिस की गिरफ्त में दोनों अभियुक्त

क्या कहना है पुलिस का
एसपी प्रदीप गुप्ता के मुताबिक, सोमवार को कौशांबी थाना क्षेत्र के उरई असरफपुर गांव में सड़क के किनारे 65-70 साल के वृद्ध पीतांबर की लाश मिली थी. उनकी हत्या कर शव फेंका गया था. मृतक के पास साईकिल मिली थी, जिसमें एक लेटर मिला था. लेटर कुख्यात बदमाश बबली कोल के नाम लेकर रंगदारी मांगने की बात लिखी गई थी. इस लेटर में यह भी लिखा गया था कि यदि भट्टा मालिक रंगदारी नहीं देंगे तो प्रत्येक सप्ताह इसी तरह मजदूर की हत्या कर दी जाएगी. पुलिस को लेटर मिलने पर शक हो गया था.

उसी शक के आधार पर जांच करते हुए पुलिस ने मृतक के बेटे कमलेश और कमलेश के बताने पर उसके दोस्त शिव सागर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अभियुक्तों ने पुलिस के सामने अपने गुनाह कबूल कर लिया और हत्या में प्रयोग की गई लाठी को भी बरामद कर लिया है. लाश के पास साईकिल में मिले लेटर की हैंडे-राइटिंग का भी मिलान कर लिया गया है, जो अभियुक्तों की हैंड-राइटिंग से मेल खाती है.

Intro:ANCHOR-- कौशाम्बी के उरई असरफपुर गांव में सोमवार को हुयी पीतांबर हत्या कांड का खुलासा कर पुलिस ने एक ऐसी साजिस से पर्दा उठा दिया है जिसको सुनकर देखने और सुनाने वाले अपनी दांतो तले उगली दबा जाय | कौशाम्बी पुलिस ने इस हत्या कांड में मृतक के बेटे और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है | पुलिस के सामने अपने इकबालिया जुर्म में दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने गुनाह को स्वीकार कर लिया है | इस खुलासे के बाद पुलिस के अधिकारियो ने राहत की साँस ली है | 





Body:कौशाम्बी पुलिस की गिरफ्त में खड़े यह वही शातिर युवक कमलेश कुमार उर्फ़ नथन और शिव सागर उर्फ़ लाउवा है | जिन्होंने सोमवार को उरई असरफपुर गांव में पीताम्बर की लाठियों से पीट-पीट कर हत्या कर दी थी | घटना को अंजाम देने के बाद अभियुक्त कमलेश उर्फ़ नथन ने खुद को अपने पिता की हत्या के गुनाह से बचाने और पुलिस को गुमराह करने के लिए यूपी के कुख्यात डकैत बबली कोल का नाम लेकर रंगदारी मांगने का लेटर मृतक पीताम्बर की लाश के पास छोड़ कर साजिश रची थी | कौशाम्बी थाने की पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर जब परिवार के लोगो ने पूंछ-तांछ शुरू की | परिवार के लोगो से अलग अलग पूंछ-तांछ के दौरान पुलिस को पीताम्बर के छोटे बेटे पर शक हुआ | दरअसल पिछले दिनों जायदाद के बटवारे और बहु से अवैध सम्बन्धो को लेकर कमलेश का अपने पिता पीताम्बर से झगड़ा हुआ था | यह बात पीताम्बर के बड़े बेटे मिश्री लाल और मझले बेटे प्रकाश ने पुलिस को बताई | शक के बिनाह पर पुलिस ने कमलेश को कस्टडी में लेकर पूंछ-तांछ शुरू की | पहले पुलिस को कमलेश ने गुमराह करने की कोशिस की लेकिन जब पुलिस ने कमलेश से एक कागज कर कुछ लिखने को कहा तो उसकी लिखवाट देख पुलिस का शक यकीन में बदल गया | कमलेश की लिखावट और पीतांबर की लाश के पास मिले कुख्यात डकैत बबली कोल के नाम से लिखा रंगदारी मांगने वाले लेटर से हूबहू मेल खाती थी | पुलिस ने जब कमलेश से कड़ाई से पूंछ-तांछ की तो कमलेश ने अपने जुर्म को कबूल कर पिता की हत्या में शामिल अपने दोस्त शिव सागर का भी नाम उजागर किया | जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया | पुलिस ने इनके पास से हत्या में प्रयोग की गई लाठी को भी बरामद कर लिया है | पुलिस अब पिता की हत्या के आरोप में कलयुगी बेटे कमलेश और उसके दोस्त शिव सागर को जेल भेजने की तैयारी कर रही है | 





Conclusion:एसपी प्रदीप गुप्ता के मुताबिक सोमवार को कौशाम्बी थाना क्षेत्र के उरई असरफपुर गांव में सड़क के किनारे 65-70 साल के वृद्ध पीतांबर की लाश मिली थी | उनकी हत्या कर शव फेका गया था | मृतक के पास साईकिल मिली थी जिसमे एक लेटर मिला था लेटर कुख्यात बदमाश बबली कोल के नाम लेकर रंगदारी मांगने की बात लिखी गई थी | इस लेटर में यह भी लिखा गया था कि यदि भट्टा मालिक रंगदारी नहीं देंगे तो प्रत्येक सप्ताह इसी तरह मजदूर की हत्या कर दी जाएगी | पुलिस को लेटर मिलने पर शक हो गया था | उसी शक के आधार पर जाँच करते हुए पुलिस ने मृतक के बेटे कमलेश और कमलेश के बताने पर उसके दोस्त शिव सागर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है | अभियुक्तों ने पुलिस के सामने अपने गुनाह कबूल कर लिया और हत्या में प्रयोग की गई लाठी को भी बरामद करा दिया है | लाश के पास साईकिल में मिले लेटर की हैण्ड-राइटिंग का भी मिलान कर लिया गया है जो अभियुक्तों की हैण्ड-राइटिंग से मेल खाती है | हत्या के चौबीस घंटे में ही कौशाम्बी थाना और एसओजी पुलिस ने अच्छा खुलासा किया है | 


बाइट-- प्रदीप गुप्ता, एसपी कौशाम्बी





 THAX N REGARDS
SATYENDRA KHARE
      KAUSHAMBI
    09726405658   


   

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.