ETV Bharat / state

Honor Killing Case : बिना शादी के गर्भवती हुई बेटी तो परिजनों ने मार डाला, तेजाब डालकर जलाया शव

author img

By

Published : Feb 8, 2023, 4:16 PM IST

Updated : Feb 8, 2023, 6:16 PM IST

कौशांबी जिले में पुलिस ने एक सनसनीखेज वारदात का खुलासा किया है. यहां एक पिता ने ही अपनी बेटी की हत्या कर दी थी और उसके बाद थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. फिलहाल पुलिस ने वारदात में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

etv bharat
मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र

पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव

कौशांबीः जिले में ऑनर किलिंग के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने बुधवार को खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक बेटी के गर्भवती होने की जानकारी मिलने पर पिता और मां ने गला घोंटकर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद बैट्री के पानी से शव की शिनाख्त मिटाने कोशिश की. मामले में पुलिस ने पिता मां समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. गौरतलब है कि मंगलवार को गांव के बाहर युवती का शव मिला था.

थाना पुलिस के मुताबिक, मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के टेनशाह आलमाबाद गांव के रहने वाले नरेश ने 3 फरवरी को बेटी निशा के गायब होने की सूचना मंझनपुर पुलिस को दी थी. इसके बाद मंगलवार यानी 7 फरवरी को ग्रामीणों ने गांव के बाहर एक युवती का शव देखा, तो हड़कंप मच गया. युवती के शव मिलने की सूचना मंझनपुर थाना पुलिस और नरेश को दी गई. मौके पर पहुंचे नरेश ने कंकाल की शिनाख्त अपनी बेटी निशा के रूप में की थी. इसके बाद पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और मामले की छानबीन शुरू कर दी थी.

पुलिस कि छानबीन के दौरान पता चला कि मृतका निशा गर्भवती थी. पुलिस ने निशा के गर्भवती होने की बात जब उसके पिता नरेश से पूछी, तो पूरे मामले का खुलासा हुआ. पिता नरेश ने पूरे मामले से परदा उठाते हुए बताया कि उसकी बेटी कई लड़कों से बात करती थी. मृतका निशा के गर्भवती होने की सूचना मिलते ही पिता नरेश ने बेटी को मौत के घाट उतारने का प्लान बनाया. पिता नरेश और मां शोभा ने अपनी बेटी निशा की गला घोटकर हत्या कर दी. इसके बाद नरेश ने अपने भाई गुलाब और रमेश के साथ मिलकर बेटी निशा के शव को ठिकाने लगा दिया. आरोपियों ने शव की शिनाख्त मिटाने के लिए बैटरी के पानी का इस्तेमाल किया. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी पिता नरेश, मां शोभा देवी और युवती के चाचा गुलाब और रमेश को गिरफ्तार किया है.

पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि 'मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को गांव के बाहर एक युवती का शव मिला था. पिता ने अपनी बेटी की शिनाख्त की थी. जांच के आधार पर ये शक पाया गया कि घटना इसके पिता के द्वरा की गई है. पिता को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की गई, तो उसने स्वीकार किया कि उसकी बेटी कई युवकों से फोन पर बात करती थी और उन्हें इस बात का शक थे कि उनकी लड़की गर्भवती है. इसी आधार पर पिता और मां ने मिलकर बेटी की गला घोटकर हत्या कर दी थी. इसके बाद आरोपी पिता ने अपने दो भाइयों के साथ मिलकर शव को ठिकाने लगाया था. इतना ही नहीं आरोपियों ने शव को गलाने के लिए शव के ऊपर बैटरी का पानी निकालकर डाल दिया था. मामले में सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसमें जो भी विधिक कार्रवाई है वो की जा रही है'.

पढ़ेंः Kaushambi News : गांव के बाहर दलित युवती का शव मिलने से मचा हड़कंप, सात दिन से थी लापता

Last Updated : Feb 8, 2023, 6:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.