ETV Bharat / state

ट्रेन हादसे में कौशांबी के चार बेटों की मौत, घरों में पसरा मातम

author img

By

Published : Jun 10, 2019, 7:18 PM IST

जिले में जुगराजपुर के रहने वाले चार युवकों की ट्रेन हादसे में मौत हो गई. चारों युवक अवध एक्सप्रेस से सूरत कमाने जा रहे थे. जब अवध एक्सप्रेस इटावा के बलरई रेलवे स्टेशन पहुंची तभी चारों युवक ट्रेन बदलने के लिए नीचे उतरे. इस दौरान राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से चारों की मौत हो गई,

चारों की ट्रेन हादसे में मौत हो गई.

कौशांबी: इटावा के बलरई रेलवे स्टेशन पर सोमवार सुबह ट्रेन हादसे में राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से चार युवकों की मौत हो गई. ये सभी कौशांबी जिले के जुगराजपुर गांव के रहने वाले हैं. घटना की जानकारी जब मृतकों के परिवार वालों की हुई तो उनके घरों पर कोहराम मच गया.

जानकारी देते मृतकों के पिता.


क्या है पूरा मामला

  • जुगराजपुर गांव के लालचंद, अभिषेक, जीतू व पिंटू रविवार को अवध एक्सप्रेस से सूरत कमाने जा रहे थे.
  • सोमवार की सुबह जब अवध एक्सप्रेस इटावा के बलरई रेलवे स्टेशन पहुंची तभी चारों युवक ट्रेन बदलने के लिए नीचे उतरे.
  • इस दौरान राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से चारों की मौत हो गई, जबकि इनका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया.
  • प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक ने हादसे की जानकारी परिजनों को दिया तो परिवार में कोहराम मच गया.
  • युवकों की मौत की खबर मिलते ही परिजन शव लेने के लिए इटावा रवाना हुए.
  • मृतक युवक लालचंद के पिता जवाहर ने बताय कि ट्रेन में ही लड़कों के साथ गए एक युवक ने जानकारी दी कि चार लोग ट्रेन से कट गए हैं. यह नहीं मालूम की हादसा कैसे हुआ.
  • वहीं मृतक युवक अभिषेक के पिता राजेंद्र कुमार ने बताया कि ये सभी लड़के गुजरात कमाने के लिए जा रहे थे. गांव के 5 लोग गए हुए थे, जिनमें से चार लोगों की ट्रेन हादसे में कटकर मौत हो गई है.
Intro:इस खबर का वीडियो ftp में UP-KSB-_ ITAWA TRAIN HADSA -10039 से भेज दिया है


इटावा ट्रेन हादसे का मातम कौशांबी के जुगराजपुर गांव में पसरा है। इस गांव के चार युवकों की मौत की खबर जब उनके घर पहुंची तो गांव में कोहराम मच गया। जुगराजपुर के चारों युवक सूरत कब आने के लिए जा रहे थे।पर घर वालो को क्या पता था कि जिनको वह कमाने के लिए भेज रहे है इतनी जल्दी उनकी ही मौत की खबर आ जायेगी। युवको की मौत की खबर मिलते ही घर वाले इटावा के लिए रवाना हो गए है।पर इस घटना ने पूरे गांव को झझकोर कर रख दिया ।


Body:घटना इटावा के बलरई रेलवे स्टेशन पर आज सुबह घटी। जहाँ राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से चार युवकों की मौत हो गई । यह सभी मृतक युवक कौशांबी जिले के जुगराजपुर गांव के रहने वाले हैं । घटना की जानकारी जब मृतकों के परिवार वालों की हुई तो उनके घरों पर कोहराम मच गया। जुगराजपुर गांव के लालचंद , सुरेंद्र , जीतू व पिंटू रविवार को अवध एक्सप्रेस से सूरत कमाने जा रहे थे । मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह जब अवध एक्सप्रेस इटावा के बलरई रेलवे स्टेशन पहुंची तभी चारों युवक ट्रेन बदलने के लिए नीचे उतरे । तभी राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से चारों की मौत हो गई। जबकि इनका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक ने हादसे की जानकारी परिजनों को दिया तो परिवार में कोहराम मच गया।युवको की मौत की खबर मिलते ही परिजन शव लेने के लिए इटावा रवाना हुए हैं।


Conclusion:मृतक युवक लालचंद के पिता जवाहर के मुताबिक उनको जानकारी ट्रेन में ही लड़कों के साथ गए एक युवक ने दी है। कि चार लोग ट्रेन से कट गए हैं । उन्हें जानकारी नहीं है कि हादसा कैसे हुआ । वहीं मृतक युवक अभिषेक के पिता राजेंद्र कुमार के मुताबिक यह सभी लड़के गुजरात कमाने के लिए जा रहे थे। गांव के 5 लोग गए हुए थे। जिनमें से चार लोगों की ट्रेन हादसे में कटकर मौत हो गई है । युवको की मौत की जानकारी मृतक युवक के साथ गए गांव के ही एक युवक ने दी है

बाइट जवाहर मृतक लालचंद्र के पिता

बाइट राजेन्द्र कुमार मृतक अभिषेक के पिता
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.