ETV Bharat / state

कौशांबी: पिता ने मासूम बेटी की पटक कर की हत्या

author img

By

Published : Apr 15, 2020, 5:53 PM IST

उत्तर प्रदेश के कौशांबी में शराब के नशे में धुत एक पिता ने अपनी डेढ़ वर्ष की मासूम बेटी की पटककर हत्या कर दी. घटना के बाद घर में कोहराम मच गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

बेटी की पटक कर की हत्या
पिता ने मासूम बेटी की पटक कर की हत्या

कौशांबी: जिले में शराब के नशे में धुत एक पिता ने अपनी डेढ़ वर्षीय मासूम बेटी की जमीन पर पटक-पटककर हत्या कर दी. मासूम बच्ची का शव देखकर मां चीखने चिल्लाने लगी. सूचना के बाद सीओ फोर्स के साथ गांव पहुंचे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं आरोपी पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी.

पिता ने मासूम बेटी की पटक कर की हत्या

घटना मंझनपुर कोतवाली के मलाक पिंजरी गांव की है. जहां रहने वाले घनश्याम ने शराब के नशे में अपनी बेटी को जमीन पर पटक दिया, जिसके कारण बेटी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. बच्ची की मां खेत पर गेंहू काटने गई थी. घटना की जानकारी मासूम बच्ची की मां को हुई तो वह खेत से चीखते चिलाती घर आई.

ग्रामीणों ने घटना की जानकारी मंझनपुर कोतवाली पुलिस को दिया.घटना की जानकारी मिलते ही सीओ सिटी एसएन पाठक पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे. पुलिस को आते देख आरोपी पिता भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

इसे भी पढ़ें:-कोरोना अपडेट: यूपी में अब तक 11 लोगों की मौत, 727 कोरोना पॉजिटिव मामले

मंझनपुर के मलाक पिजरी गांव में एक व्यक्ति घरेलू विवाद में बच्ची को पटक दिया है, जिससे बच्ची की मौत हो गई है. आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई किया जा रहा है.
अशोक कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.