ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ की मौत, पुलिस पर पिटाई का आरोप

author img

By

Published : Sep 4, 2022, 6:27 PM IST

कौशांबी में एक अधेड़ की मौत हो गई. परिजनों ने पुलिस की पिटाई से अधेड़ व्यक्ति की मौत होने की बात कही है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

etv bharat
कौशांबी

कौशांबी: जनपद में एक अधेड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों ने पुलिस पर अधेड़ की पिटाई करने का आरोप (Police accused of beating middle aged) लगाया है. परिजनों का कहना है कि सिपाही ने बंदूक के कुंदे से अधेड़ को मारा जिससे वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा. इसके बाद जिला अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई. अपर पुलिस अधीक्षक ने दो पक्षों में पिटाई के बाद अधेड़ की मौत होने की बात कही है.

मामला पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के स्थानी कस्बे का है. जहां कस्बे के रहने वाले मथुरा अपनी पत्नी और बेटे के साथ शनिवार को फतेहपुर एक अंतिम संस्कार में शामिल होने गए थे. इस दौरान मथुरा की बहू घर पर थी. तभी पड़ोस में रहने वाले बासदेव और सुंदर से जमीन पर कंटीले तार लगाने को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान मथुरा की बहू ने पूरे मामले की सूचना पश्चिम शरीरा पुलिस को दी. आरोप है कि पुलिस ने जबरन इस मामले में समझौता करा दिया और पड़ोसियों के कटीले तार को लगवा दिया.

संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ की मौत

मृतक मथुरा की पत्नी सीमा देवी के मुताबिक रविवार की दोपहर जब मथुरा अंतिम संस्कार से होकर वापस अपने घर लौटा तो वह नहा धोकर खाना खा रहा था. इस दौरान पश्चिम शरीरा थाने के सिपाही गोविंद अपने एक अन्य साथी के साथ मथुरा के घर पहुंचे और उसे थाने चलने के लिए कहा. इस पर मृतक मथुरा लाल के बेटे विजय कुमार का आरोप है कि उसके पिता मथुरा ने पुलिसकर्मी से खाना कर चलने की बात कही. इस बात से नाराज पुलिसकर्मियों ने मथुरा के साथ गाली-गलौज करना शुरू कर दिया.

जब सीमा देवी ने पुलिसकर्मियों से विपक्षियों से पैसे लेकर कार्रवाई करने की बात कही, तो सिपाही गोविंद ने अपने बंदूक की बट से मथुरा पर प्रहार कर दिया जिससे तुरंत वह गश खाकर गिर पड़ा और इसके बाद पुलिसकर्मी उसे अपने सरकारी गाड़ी से लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने मथुरा को मृत घोषित कर दिया. मृतक मथुरा के बेटे विजय ने आरोप लगाया है कि उसके पिता की मौत पुलिस की पिटाई से हुई है. अधेड़ की मौत की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह पूरे मामले की जांच करने से जिला अस्पताल पहुंचे.


यह भी पढे़ं:नोएडा में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़, दो घायल



अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि पश्चिम शरीरा में दो पक्षों में कंटीले तार को लेकर विवाद और मारपीट हुई थी. इस विवाद के दौरान धक्का-मुक्की में मथुरा गिर गया और उसकी मौत हो गई. परिजनों द्वारा पुलिस पर पिटाई करने से हुई मौत के आरोप पर उन्होंने बताया कि नहीं मृतक की पत्नी थाने में नहीं आई थी. वह अपने पिता जी की मृत्यु होने पर फतेहपुर गई थी. उससे मामले की जानकारी नहीं है. मौके पर बहु और बेटी थी. उन्होंने बताया है कि हमारे चाचा से झगड़ा हुआ है. उसमें उनके पिता मथुरा गिर गए है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढे़ं:बागपत में युवक की गोली मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.