ETV Bharat / state

शराबी पति की हैवानियत, महिला के प्राइवेट पार्ट में डाली लोहे की रॉड

author img

By

Published : Feb 22, 2021, 5:37 AM IST

कौशांबी जिले में शराबी पति ने हैवानियत की सारी हदों को पार कर दिया. हैवान पति ने महिला के प्राइवेट पार्ट में लोहे की रॉड से हमला किया. यही नहीं महिला के बेहोश होने पर हैवान पति उसे जंगल में फेंककर फरार हो गया.

kaushambi
शराबी पति की हैवानियत

कौशांबीः जिले में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां महिला के साथ उसके शराबी पति ने हैवानियत की सारी हदों को पार कर दिया. हैवान पति ने महिला के प्राइवेट पार्ट में लोहे की रॉड से हमला किया. यही नहीं महिला के बेहोश होने पर हैवान पति उसे जंगल में फेंककर फरार हो गया. जानकारी मिलने पर महिला के परिजन उसे कई दिनों तक खोजते रहे. लेकिन चार दिन बाद परिजनों को पीड़ित महिला जंगल में बेहोशी की हालत में मिली. महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

शराबी पति की हैवानियत
मामला कौशांबी थाना क्षेत्र के कायमपुर गांव का है. जहां कानपुर के रहने वाला शैलेश कुमार शराब पीने के आदी है. मंगलवार की रात में शैलेश कुमार शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचा और उसने अपनी पत्नी के साथ जमकर मारपीट की. इतना ही नहीं आरोप है कि महिला के प्राइवेट में हैवान शैलेश ने लोहे की रॉड से हमला किया. महिला अपने पति से रहम की भीख मांगती रही, लेकिन हैवान ने उसकी एक न सुनी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने महिला के आंखों में पट्टी बांधकर उसे जंगल में फेंक दिया.

आरोपी ने महिला के घर से भाग जाने की दी थी सूचना
महिला के परिजनों के मुताबिक आरोपी पति ने उन्हें महिला के घर से फरार हो जाने की सूचना दी थी. जिसके बाद वो कई दिनों तक महिला को खोजते रहे. लेकिन महिला का कहीं भी पता नहीं चल सका.

बुजुर्ग को बेहोशी की हालत में मिली थी पीड़िता
चार दिन बाद पीड़ित महिला के पिता को सूचना मिली कि एक महिला जंगल में बेहोशी की हालत में मिली हुई है. सूचना मिलने के बाद पीड़िता के पिता मौके पर पहुंचे और अपनी बेटी को बेहोशी की हालत में पड़ा देखा. जिसके बाद पीड़ित पिता अपनी बेटी को लेकर कौशांबी थाने पहुंचे. जहां पीड़िता ने शिकायत दर्ज करवाई.

पीड़ित महिला का इलाज जारी
जिला अस्पताल के डॉक्टर विवेक केसरवानी के मुताबिक कनैली सीएससी से एक महिला रेफर होकर आई हुई है. जिसके प्राइवेट पार्ट में गंभीर चोट है. फिलहाल महिला खतरे से बाहर बताई जा रही है.

आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
सीओ मंझनपुर केजी सिंह के मुताबिक कायमपुर में महिला और उसके पति के बीच झगड़े की जानकारी मिली है. इस मामले में पीड़ित महिला की तहरीर पर आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही महिला के मेडिकल परीक्षण के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.