ETV Bharat / state

केशव मौर्य का प्रियंका गांधी के ट्वीट पर तंज, महंगाई है तो महिला बीजेपी जिलाध्यक्ष को बताएं, सामान भेज देंगी

author img

By

Published : Sep 4, 2022, 9:18 PM IST

गृह जनपद कौशांबी पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रियंका गांधी के महंगाई को लेकर किए गए ट्वीट पर तंज किया है. चलिए जानते हैं इसके बारे में.

etv bharat
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

कौशांबी: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) रविवार को कौशांबी जिले के दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने गोशाला, निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज समेत अन्य विकास कार्यो का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दैरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए महंगाई पर प्रियंका गांधी के ट्वीट पर तंज कसते हुए कहा कि यदि उनको लगता है कि महंगाई है तो वह कौशाम्बी जिले की बीजेपी की जिलाध्यक्ष को बता दें वह एक महिला है. वह उन्हें सामान भेज देंगी. इस दौरान उन्होंने नारा दिया कि जिस प्रकार कांग्रेस मुक्त भारत होना चाहिए उसी प्रकार सपा बसपा मुक्त उत्तर प्रदेश होगा.

दरअसल, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का रविवार को अपने गृह जनपद कौशांबी में जैसे ही आगमन हुआ कि कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. इतना ही नहीं जगह जगह चौराहों पर कार्यकर्ताओं की भीड़ दिखाई दी. उन्होंने माल्यार्पण और पुष्पगुच्छ देकर डिप्टी सीएम का स्वागत किया. इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सबसे पहले भरवारी नगर पालिका स्थित पल्हना गोशाला पहुंचे, जहां उन्होंने गोवंशो को चना गुड़ और हरा चारा खिलाया. साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया कि गोशालाओं में गोवंशो के रखरखाव में किसी भी प्रकार की कमी नहीं की जानी चाहिए. गोशाला के निरीक्षण के बाद उन्होंने विकास खण्ड मूरतगंज मोइद्दीनपुर गौस में ही निर्माणाधीन आईटीआई कॉलेज का निरीक्षण किया और कार्यदायी संस्था को गुणवत्तापूर्ण निर्माण करने के लिए निर्देशित किया.

जानकारी देते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

यह भी पढ़ें- 31 बिंदुओं पर खरा उतरने के बाद ही डिपो से बाहर निकलेंगी बसें, लापरवाही पर होगी कार्रवाई

इसके साथ ही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य निर्माणाधीन कॉलेज के निरीक्षण के बाद मंझनपुर के लिए रवाना हुए. निरीक्षण के बाद उन्होंने कलेक्ट्रेट स्थित उदयन सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस बैठक में उन्होंने अधिकारियों से जिले में हो रहे विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए.डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि अधिकारियों को जनपद में ओवरलोड को पूरी तरह से रोकने के निर्देश दिए है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रियंका गांधी द्वारा महंगाई को लेकर किए गए ट्वीट पर तंज कसते हुए कहा कि यदि उनको लगता है कि महंगाई है तो वह कौशाम्बी जिले की बीजेपी के जिलाध्यक्ष को बता दें वह एक महिला है. वह उन्हें सामान भेज देंगी.

यह भी पढ़ें-कोचिंग पढ़ाने के नाम पर चल रहा था हुक्काबार, सात गिरफ्तार

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव द्वारा सरकारी बस चोरी होने की बात को लेकर किए गए ट्वीट पर कहा कि अखिलेश यादव जी बेचैन है. वह 2022 में 400 सीट जीतने का दावा कर रहे थे, लेकिन जनता ने उन्हें विपक्ष में बैठा दिया इसलिए वह बौखलाए हुए हैं. विपक्ष की कुर्सी मिलने के बाद वह हताश निराश व उदास हैं. अब सपा समाप्त होने की कगार पर है, जिस प्रकार कांग्रेस मुक्त भारत हो रहा है उसी प्रकार सपा बसपा मुक्त उत्तर प्रदेश होगा.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.