ETV Bharat / state

एसटीएफ लखनऊ ने सवा लाख के इनामी को मुठभेड़ में किया ढेर

author img

By

Published : Jun 27, 2023, 9:12 AM IST

Updated : Jun 27, 2023, 9:44 AM IST

एसटीएफ लखनऊ ने कौशांबी में सवा लाख के अपराधी गुफरान को मुठभेड़ में ढेर कर दिया. गुफरान पर लूट और हत्या के कई मुकदमे दर्ज थे. पुलिस को उसकी काफी समय से तलाश थी.

कौशांबी
कौशांबी

एसटीएफ लखनऊ के पुलिस उपाधीक्षक धर्मेंद्र कुमार शाही की मीडिया से बातचीत

कौशांबी: यूपी पुलिस के लिए सिरदर्द बने सवा लाख के इनामी अपराधी गुफरान को मंगलवार भोर में एसटीएफ लखनऊ ने ढेर कर दिया. पुलिस के मुताबिक, एसटीएफ लखनऊ गुफरान का पीछा कर रही थी. तभी वह एसटीएफ टीम पर फायरिंग करने लगा. एसटीएफ की जवाबी कार्रवाई में उसको गोली लग गई. इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने गुरफन के पास से एक पिस्टल और एक कार्बाइन समेत कई कारतूस बरामद किए हैं. घटना मंझनपुर कोतवाली के समदा स्थित चीनी मील के पास हुई.

लखनऊ एसटीएफ को सूचना मिली कि प्रतापगढ़ के नगर कोतवाली स्थित आजाद नगर निवासी गुफरान कौशांबी में किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में है. इसके बाद एसटीएफ लखनऊ की टीम शातिर अपराधी गुफरान का पीछा कर रही थी. पुलिस के मुताबिक, अपराधी गुफरान के खिलाफ लूट और हत्या के कई मुकदमे दर्ज थे. वर्ष 2022 में गुफरान ने सुलतानपुर में दिनदहाड़े पेट्रोल पंप पर लूट की घटना को अंजाम दिया था. गोली लगने से एक कर्मी भी घायल हुआ था. इसके बाद सुलतानपुर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. वहीं, प्रतापगढ़ के चर्चित तनवीर हत्याकांड और तांत्रिक हत्याकांड में भी गुफरान फरार चल रहा था. इन मुकदमों के अलावा गुफरान पर प्रतापगढ़ में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं.

प्रयागराज के आईजी ने इस आरोपी को अरेस्ट करने के लिए एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. ये खतरनाक अपराधी प्रतापगढ़, सुलतानपुर, प्रयागराज के अलावा कई जनपदों में गैंग के साथ घटनाएं अंजाम देता था. सोमवार को रात लखनऊ एसटीएफ के डिप्टी एसपी डीके शाही को सूचना मिली कि गुफरान अपने एक साथी के साथ बाइक से कौशांबी में घटना अंजाम देने निकला है. सूचना मिलते ही एसटीएफ सक्रिय हो गई. इसके बाद मंझनपुर कोतवाली के कादीपुर के पास बाइक सवार गुफरान व उसके साथी को एसटीएफ ने ससुर खदेरी नदी किनारे गुफरान को घेर लिया. गुफरान ने पिस्टल और कार्बाइन से फायर किया. जवाब में एसटीएफ ने भी फायर किया.

गोली लगने से गुफरान घायल हो गया. घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जानकारी होने पर एएसपी समर बहादुर फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे. मौके से पुलिस ने एक कार्बाइन, एक पिस्टल, एक बाइक के साथ 10 जिंदा और 7 खोखा कारतूस बरामद किया. एएसपी ने बताया कि गुफरान पर सवा लाख का इनाम था. इसके खिलाफ 6 लूट और 6 हत्या के मुकदमे कई जिलों में दर्ज हैं. गुफरान के फरार साथी की तलाश की जा रही है.

एसटीएफ लखनऊ के पुलिस उपाधीक्षक धर्मेंद्र कुमार शाही ने बताया कि गुफरान पर सवा लाख रुपये का इनाम था. इसके खिलाफ 6 लूट और 6 हत्या के मुकदमे कई जिलों में दर्ज हैं. गुफरान के फरार साथी की तलाश की जा रही है. इस दौरान उन्हें सूचना मिली थी कि गुफरान कौशांबी में किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. इसके बाद एसटीएफ ने समदा के पास उसकी घेराबंदी की. गोली लगने से वह घायल हो गया. पुलिस उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंची. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. साथ ही उन्होंने बताया कि गुफरान के कई बड़े शातिर अपराधियों के साथ संबंध थे, जिसकी जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें: आईएएस न बन सके तो बन बैठे सॉल्वर, लेखपाल 12-12 लाख रुपये लेकर बीडीओ की दिलवा रहा था परीक्षा

Last Updated : Jun 27, 2023, 9:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.