ETV Bharat / state

5 दोस्तों ने शराब पिलाकर युवक की हत्या की, एक आरोपी की भांजी से चल रहा था मृतक का प्रेम प्रसंग

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 8, 2023, 8:40 PM IST

कौशांबी में एक युवक (Kaushambi Veeru murder case) की दोस्तों ने हत्या कर दी . पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने दी जानकारी

कौशांबी: जिले में गुरुवार को हुए वीरू हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा किया है. पुलिस ने पांच आरोपियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. हत्याकांड को अंजाम देने के लिए आरोपियों ने पहले वीरू को शराब पिलाई. इसके बाद उसे मौत के घाट उतार दिया.

भट्ठे पर मिला था युवक का शवः संदीपन घाट थाना क्षेत्र के कोइलाह नई बस्ती निवासी वीरू रैदास (20) बुधवार शाम से घर से लापता था. परिजनों ने वीरू की काफी तलाश की लेकिन कहीं पर भी नहीं मिला. इसके बाद परिवार के लोग घर चले गए. लेकिन, अगली सुबह गांव के ही ईंट भट्ठे के पास वीरू की लाश मिली. इससे गांव में सनसनी फैल गई. वीरू की लाश खून से लथपथ पानी की नाली के पास पड़ी थी. इसकी जानकारी ग्रामीणों ने परिजनों के अलावा पुलिस को भी दी. सूचना पर पहुंची संदीपन घाट पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू की. पुलिस को घटनास्थल पर कुछ शराब की बोतल मिली, जिसके आधार पर जांच आगे बढ़ी तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ.

इसे भी पढ़े-कब्र से गायब हो गया युवक का शव, 10 महीने पहले मिली थी लाश, मां ने लगाया है हत्या का आरोप

एक ही गांव के सभी आरोपीः पुलिस ने शक के आधार पर पप्पू, धर्मेंद्र, सोनू, बबलू और अंगद को हिरासत में कड़ाई से पूछताछ की. इसके बाद सभी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि गुरुवार सुबह थाना संदीपन घाट के कोइलाह बस्ती में बंद पड़े भट्ठे पर एक युवक का शव होने की सूचना प्राप्त हुई थी. मौके पर तत्काल पुलिस फील्ड यूनिट के साथ पहुंची. शव की पहचान गांव के ही वीरू नाम के युवक से हुई थी. घटना के खुलासे के लिए अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में तीन टीमें बनाई गई थी. जिन्होंने महज 24 घंटे के अंदर खुलासा कर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

एक आरोपी की भांजी से चल रहा था वीरू का प्रेम प्रसंगः एसपी ने बताया कि गिरफ्तार एक आरोपी की से वीरू मोबाइल पर बात करता था और शादी करना चाहता था. गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वीरू को सभी दोस्तों ने समझाया था. लेकिन, वह अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहा था. इसलिए सभी लोगों ने साजिश रचते हुए वीरू को शराब की पार्टी दी. जब शराब के नशे में वीरू धुत हो गया तो पीछे से लोहे का रॉड मार कर उसे मौत के घाट उतार दिया और शव को ले जाकर जंगल में पानी की नली में छुपा दिया. एसपी ने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर हथियार, मोबाइल और उसके कपड़े बरामद किये गये है. आरोपियों के विरुद्ध स्पीडी ट्रायल करेंगे. इन्हें न्यायालय भेजा जा रहा है. घटना का सफल अनावरण करने वाली टीम को 10 हजार का इनाम दिया जाएगा.


यह भी पढ़े-पोते के रोने से आपे से बाहर हुआ दादा, 2 साल के बच्चे और बहू को धारदार हथियार से मार डाला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.