ETV Bharat / state

शराबी बेटे ने कुल्हाड़ी से काट कर मां को मार डाला, घर का खर्च न चलने पर जमीन बेचना चाहती थी महिला

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 23, 2023, 4:07 PM IST

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

कौशांबी में एक बेटे ने अपनी ही मां की हत्या (Son murdered mother) कर दी. बेटे की हरकतों से परेशान मां घर का खर्च न चलने पर जमीन बेचना चाहती थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

कौशांबी : जिले के संदीपनघाट इलाके में एक बेटे से कुल्हाड़ी से काटकर अपनी मां की हत्या कर दी. मां का कसूर केवल इतना था कि उसने बेटे से जमीन बेचने की बात कर ली थी. इससे गुस्साए शराबी बेटे ने उसे मार डाला. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने आरोपी बेटे के गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

कोई कामकाज नहीं करता है बेटा : घटना संदीपनघाट थाना क्षेत्र के नसीरपुर गांव की है. अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर ने बताया कि गांव की रहने वाली 55 वर्षीय सरोज देवी अपने बेटे धीरेंद्र यादव के साथ रहती थीं. बताया जा रहा है कि धीरेंद्र यादव शराबी है. वह कोई कामकाज नहीं करता है. इससे घर में खाने की भी दिक्कत चल रही थी. घर के खर्चे चलाने के लिए मां जमीन बेचना चाह रही थी, लेकिन धीरेंद्र यादव इसका विरोध कर रहा था. इसे लेकर मां-बेटे में लड़ाई-झगड़ा होता रहता था. गुरुवार को मां-बेटे के बीच जमीन बेचने को लेकर झगड़ा शुरू हो गया. मां ने जमीन बेचने की बात कही तो धीरेंद्र यादव ने कुल्हाड़ी उठाकर सरोज देवी पर ताबड़तोड़ वार करने शुरू कर दिए. इससे मौके पर उनकी मौत हो गई.

अक्सर मां-बेटे में होता था झगड़ा : घटना के बाद चीख-पुकार सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. पुलिस को वारदात की जानकारी दी गई. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई. संदीपन घाट पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने धीरेंद्र यादव को भी गिरफ्तार कर लिया है. पूरे मामले की पूछताछ की जा रही है. अपर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक मां-बेटे में झगड़ा होता था. पारिवारिक कलह में बेटे ने मां की हत्या कर दी. महिला के घर पर कोई और व्यक्ति नहीं है. मामले में चौकीदार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें : प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी की निर्मम हत्या, कई लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.