ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम केशव मौर्य के करीबी का 24 घंटे बाद भी नहीं लगा सुराग, परिजनों ने हाईवे पर लगाया जाम

author img

By

Published : Jan 21, 2022, 3:41 PM IST

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के करीबी और जिला पंचायत सदस्य के पति राजीव मौर्य के लापता होने के 24 घंटे बाद भी पुलिस सुराग नहीं लगा सकी है. 24 घंटे बाद भी राजीव मौर्या का कोई सुराग न लगने से नाराज परिजनों ने नेशनल हाइवे-2 पर जाम लगा दिया.

परिजनों ने हाईवे पर लगाया जाम
परिजनों ने हाईवे पर लगाया जाम

कौशाम्बीः जिला पंचायत सदस्य के पति राजीव मौर्य पिछले 24 घंटे से लापता हैं. ये डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के करीबी बताये जा रहे हैं. इस घटना से गुस्साये लोगों ने नेशनल हाईवे-2 पर जाम लगा दिया है. इसकी सूचना मिलते ही सीओ भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और नाराज परिजनों को समझाने का प्रयास किया. जिसके बाद 1 घंटे से अधिक नेशनल हाईवे पर जाम लगे होने की सूचना मिलते ही सिराथू के एसडीएम भी मौके पर पहुंच गये. उन्होंने परिजनों को समझा-बुझाकर जाम को खुलवा दिया है.

घटना कोखराज थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-2 का है. जहां सैनी थाना क्षेत्र के गुलामीपुर के रहने वाले जिला पंचायत सदस्य पूनम मौर्य के पति राजीव मौर्य के लापता होने के 24 घंटे से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी पुलिस कोई सुराग नहीं लगा सकी है. इससे नाराज परिजन और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नेशनल हाईवे-2 पर जाम लगा दिया. आपको बता दें कि बुधवार की रात में राजीव मौर्या घर से मंझनपुर जाने के लिए निकले हुए थे. राजीव मौर्या की पत्नी पूनम मौर्या ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उनके पति मंझनपुर में किसी के भर्ती होने की बात कहकर घर से निकले थे.

जिला पंचायत सदस्य के पति राजीव मौर्य लापता
ईटीवी भारत
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के करीबी हैं राजीव मौर्य

इसे भी पढ़ें- कपड़ा व्यापारी की हत्या मामले में सात आरोपियों की 2.70 करोड़ की संपत्ति जब्त, जानें पूरा मामला..

देर रात तक घर वापस न आने पर जब पूनम ने उन्हें 1.30 बजे रात में फोन लगाया तो उन्होंने 10 मिनट के भीतर घर पहुंचने की बात कही थी. लेकिन इसके बावजूद भी वो घर नहीं पहुंचे. परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू किया. लेकिन इस दौरान उनका मोबाइल स्विच ऑफ होने लगा. गुरुवार की सुबह उनकी गाड़ी लावारिस हालत में नेशनल हाईवे टू के किनारे प्रयागराज होटल के पास खड़े मिली. जिसके बाद परिजनों की तहरीर पर सैनी पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर राजीव मौर्य की तलाश शुरू कर दिया. लेकिन 24 घंटे से अधिक का समय बीत जाने के बावजूद भी राजीव मौर्या का पुलिस कोई सुराग नहीं लगा सकी.

हालांकि इस पूरे मामले के खुलासे के लिए पुलिस की टीमें लगी हुई हैं. उनका दावा है कि जल्द ही पुलिस राजीव मौर्य के सुराग लगाते हुए पूरे मामले का खुलासा कर देगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.