ETV Bharat / state

चौकी इंचार्ज ने अधेड़ को बुरी तरह पीटा, एसपी ने किया लाइन हाज़िर

author img

By

Published : Aug 4, 2022, 7:41 PM IST

Etv Bharat
चौकी इंचार्ज पर अधेड़ को पीटने का आरोप

कौशांबी में चौकी इंचार्ज की दबंगई ने एक बार फिर पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान खड़े किए है. एक किशोरी के लापता होने की जांच कर रहे चौकी इंचार्ज ने अधेड़ को बुरी तरह पीटा.

कौशांबीः डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के गृह जनपद में खाकी का खौफ देखने को मिला है. मंझनपुर थाने के चौकी इंचार्ज पर एक अधेड़ को बेरहमी से पिटाई करने का गंभीर आरोप लगा है. इसके बाद पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक के सामने पेश हो कर अपने जख्म दिखाए. मामले को संज्ञान लेते हुए एसपी ने चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया है. साथ ही मामले की जांच एडिशनल एसपी को सौंपी है.

मामला मंझनपुर थाना क्षेत्र के शमशाबाद चौकी का है. शमशाबाद गांव से पिछले दिनों एक किशोरी लापता हो गई थी. जिसकी तहरीर मिलने पर मंझनपुर कोतवाली पुलिस ने शमशाबाद पुलिस चौकी के इंचार्ज को मामले की जांच सौंपी. चौकी प्रभारी अजीत कुमार उपाध्याय ने जांच के बहाने कई लोगों को चौकी बुलाकर पूछताछ किया था. बावजूद इसके किशोरी का कोई सुराग नहीं मिला था.

ये भी पढ़ें- लखनऊ में ट्रैफिक सिस्टम ध्वस्त, 8 महीने में ADG समेत 6 अधिकारियों पर गिरी गाज

इसी कड़ी में 31 जुलाई को पुलिस ने गांव के जीतलाल सोनकर को पूछताछ के लिए बुलाया. जीतलाल का आरोप है कि चौकी पुलिस ने लापता किशोरी के बारे में पूछताछ की. जैसे ही जीतलाल ने पुलिस से कहा कि किशोरी के बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है. इतना ही सुनते चौकी इंचार्ज का पारा गर्म हो गया. उन्होंने उसे कमरे में बंद कर पीटा. जीतलाल ने बताया कि चौकी इंचार्ज बार-बार यही पूछ रहे थे कि लड़की कहां है. उसे शक के आधार पर पलटीपुर गांव ले गए, लेकिन वहां पर कोई नहीं मिला. इसके बाद उन्होंने पिटाई कर अधमरा कर दिया.

पुलिस के चंगुल से छूट कर उसने एसपी दफ्तर पहुंचकर इंसाफ की गुहार लगाई. पीड़ित के शरीर में लगे चोट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने और मीडिया के दखल के बाद ही एसपी ने चौकी इंचार्ज अजीत कुमार उपाध्याय को लाइन हाजिर किया. साथ ही मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर को सौंपी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.