ETV Bharat / state

कन्नौज: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे चलती कार में लगी आग

author img

By

Published : Jul 27, 2020, 2:04 PM IST

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में रविवार देर रात एक कार में अचानक आग लग गई. आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है. हालांकि आग को बुझा नहीं पाया गया और कार जलकर खाक हो गई.

जलकर खाक हुई कार.
जलकर खाक हुई कार.

कन्नौज: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर रविवार रात एक जाइलो कार में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई. आग की लपटों को देखते हुए आसपास के लोग आग बुझाने के लिए आगे आए. काफी मशक्कत के बाद भी आग नहीं बुझी और आग कार जलकर खाक हो गई.

कन्नौज जिले के सौरिख थाना क्षेत्र अंतर्गत लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर सोमवार रात एक जाइलो कार धूं-धूं कर जलने लगी. कार में सवार लोग आग लगते ही कूदकर कहीं भाग गए, लेकिन कार में कितने लोग सावर थे, इसका पता अभी तक चल नहीं पाया है. आग की वजह से कोई कार के पास नहीं गया.

सूचना पर पहुंचे एनसीसी कर्मी रामपाल, विनय प्रताप, श्याम गुप्ता, संजय ने आग बुझाने का प्रयास किया. जब तक आग बुझाई गई, तब तक कार जलकर लोहा हो चुकी थी. घटना की सूचना पर चौकी इंचार्ज मुकेश राना ने घटनास्थल का मुआयना किया. मुकेश राना ने बताया कि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.