ETV Bharat / state

कौशांबी: सरकारी वाहनों से लगवाए जा रहे मायावती को बधाई वाले पोस्टर

author img

By

Published : Jan 15, 2020, 8:00 AM IST

यूपी के कौशांबी में सरकारी वाहनों और कर्मचारियों से बसपा के पोस्टर और बैनर लगवाए जा रहे हैं. इसे लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश नजर आ रहा है.

etv bharat
पोस्टर-बैनर लगाने के लिए सरकारी कर्मचारियों से लिया जा रहा काम.

कौशांबी: जिले में सरकारी वाहनों के दुरुपयोग का मामला सामने आया है. यहां नगर पंचायत के सरकारी वाहन और कर्मचारियों से बसपा पार्टी के पोस्टर और बैनर लगवाये जा रहे हैं. इस बात पर नगर पंचायत के लोगों का कहना है कि हमारी नगर पंचायत कभी सुनवाई नहीं करती है, लेकिन पार्टी विशेष के कामों के लिए सरकारी वाहनों का उपयोग किया जा रहा है..

पोस्टर-बैनर लगाने के लिए सरकारी कर्मचारियों से लिया जा रहा काम.

15 जनवरी को बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती का जन्मदिन है. जन्मदिन की शुभकामनाओं संदेश भरे बोर्ड को टांगने के लिए नगर पंचायत मंझनपुर के सफाई कर्मचारियों को लगाया गया है. वहीं, कर्मचारी इसके लिए सरकारी वाहन का भी इस्तेमाल कर रहे हैं. इस पूरे मामले में अधिकारियों के मुताबिक जांच की कार्रवाई किये जाने का बात कही जा रही है.

यह भी पढ़ें: बसपा अध्यक्ष मायावती का जन्मदिन आज, प्रदेश कार्यालय पर काटेंगी केक

नगर पंचायत कभी लोगों की सुनवाई नहीं करता, लेकिन पार्टी विशेष के कामों के लिए नगर पंचायत के कर्मचारी और वाहनों को लगाया जा रहा है.
गुलाम नबी, स्थानीय
इस पूरे मामले की जांच कराएंगे. जांच में दोषी पाए गए कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे.
सुनील कुमार, अधिशासी अधिकारी

Intro:कौशांबी जिले में सरकारी वाहनों के दुरुपयोग का एक मामला सामने आया है। जहां नगर पंचायत के सरकारी वाहन से बसपा पार्टी के पोस्टर व बैनर लगवाये जा रहे हैं। इस पूरे मामले के सामने आने के बाद नगर पंचायत के नगर वासियों का आरोप है कि पार्टी विशेष के काम के लिए सरकारी वाहन का प्रयोग किया जा रहा है। जबकि नगर पंचायत ने लोगों की कोई भी सुनवाई नहीं होती है। यदि लाइट बिगड़ जाती है तो नगर पंचायत इस पर कोई भी कार्यवाही नहीं करता है। परंतु पार्टी विशेष के कामों के लिए नगर पंचायत के सरकारी वाहनों का उपयोग किया जा रहा है। इस पूरे मामले में अधिकारियों के मुताबिक जांच का कार्रवाई किये जाने का बात कही जा रही है।


Body:मामला कौशांबी जिले के मंझनपुर नगर पंचायत का है। यहां मंझनपुर नगर पंचायत में तैनात कर्मचारी सरकारी वाहन लेकर बहुजन समाज पार्टी की नेताओं का बोर्ड टांगने में लगे हुए हैं। बता दें कि 15 जनवरी को बहुजन समाज पार्टी कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती का जन्मदिन है। जन्मदिन की शुभकामनाओं संदेश भरा बोर्ड को टांगने के लिए नगर पंचायत मंझनपुर के सफाई कर्मचारियों को लगवाया गया है। कर्मचारी इसके लिए सरकारी वाहन का भी इस्तेमाल कर रहे। सरकारी वाहन और कर्मचारियों द्वारा बसपा पार्टी के बोर्ड और पोस्टर लगाए जाने के मामले पर नगर वासियों का कहना है कि यदि नगर पंचायत में कहीं लाइट बिगड़ जाती है तो नगर पंचायत के अधिकारी व कर्मचारी इसे सही नहीं करवाते हैं। लेकिन पार्टी विशेष के कामों के लिए नगर पंचायत के कर्मचारी और वाहनों को लगाया जा रहा है। जिसमें नगर वासियों काफी आक्रोश है। जब इस विषय में नगर पंचायत के सफाई कर्मियों से बात करने की कोशिश की गई तो कैमरे के सामने इधर उधर भागते रहे।

बाइट-- गुलाम नबी स्थानीय नागरिक मंझनपुर
बाइट -- सुभाष सफाई कर्मचारी नगर पंचायत मंझनपुर


Conclusion:नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार के मुताबिक वह आज सुबह से जिलाधिकारी द्वारा बुलाई गई मीटिंग में व्यस्त थे। उन्हें इस मामले में कोई भी जानकारी नहीं है। वह इस पूरे मामले की जांच कराएंगे जांच का दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

बाइट-- सुनील कुमार अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत मंझनपुर कौशाम्बी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.