ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर हिंदू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी, गिरफ्तार

author img

By

Published : Apr 20, 2023, 8:04 PM IST

सोशल मीडिया पर हिंदू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है.

Etv bharat
Etv bharat

कौशांबीः जिले में एक युवक ने हिंदू देवी देवता पर अभद्र टिप्पणी कर निकाय चुनाव का माहौल खराब करने की कोशिश की है. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. आरोप है कि युवक ने सोशल मीडिया पर हिंदू देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी की कई पोस्ट की थी. इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पुलिस ने दी यह जानकारी.



मामला चरवा थाना क्षेत्र के रेहड़ा मजरा निबी का है. पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव के मुताबिक रेहड़ा मजरा निबी गांव निवासी लल्लूराम मौर्य का बेटा आदर्श मौर्य लगातार सोशल मीडिया पर हिन्दू देवी देवता पर अभद्र टिप्पणी की पोस्ट डाल रहा था.

इससे धार्मिक व सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ रहा था. इतना ही नही युवक इस अभद्र पोस्ट के जरिये चुनावी माहौल को भी बिगड़ने की कोशिश में जुटा था. हिंदू देवी-देवता पर अभद्र टिप्पणी पोस्ट किए जाने की सूचना ग्रामीणों ने चरवा पुलिस को दी. पुलिस ने आरोपी युवक के सोशल मीडिया अकाउंट की जांच की तो उसमें कई अभद्र पोस्ट मिलीं. इस पर आरोपी युवक आदर्श मौर्य के खिलाफ पुलिस ने धारा 67 आईटी एक्ट व 295 ए में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया.

पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव के मुताबिक चरवा पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है जो कि अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी पोस्ट करता था. इस पोस्ट के जरिए वह धार्मिक और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ना चाहता था. उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.


ये भी पढ़ेंः मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा अंसारी की तलाश में गाजीपुर पहुंची मऊ पुलिस, कई जगहों पर छापेमारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.