ETV Bharat / state

कौशांबी: एम्बुलेंस कर्मचारियों की जान के साथ खिलवाड़, नहीं मिल रहा मास्क, सैनिटाइजर

author img

By

Published : Mar 31, 2020, 6:58 PM IST

उत्तर प्रदेश के कौशांबी एंबुलेंसकर्मियों ने काम करने से मना कर दिया है, एंबुलेंस कर्मियों का आरोप है कि उनकी कंपनी ने उन्हें अभी तक सुरक्षा किट उपलब्ध नहीं कराया है.

ambulance employees
कौशांबी: एम्बुलेंस कर्मचारियों को नहीं मिल रहा मास्क, सैनिटाइजर

कौशांबी : जिले के मंझनपुर स्थित जिला अस्पताल में खड़ी एंबुलेंस के पहियें अचानक रुक जाने के कारण जिले में अफरा-तफरी मच गई है. एंबुलेंस कर्मचारी का आरोप है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए उन्हें अभी तक सुरक्षा के नहीं उपलब्ध कराई गई है.

एम्बुलेंस कर्मचारियों ने बताया कि कई बार मांगे के बाद भी उन्हें सुरक्षा उपकरण नहीं मिले, जिसके बाद कर्मचारियों ने कार्य का बहिष्कार कर दिया है. एंबुलेंस कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार की सूचना मिलने पर पहुंचे मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने एंबुलेंसकर्मियों को समझाने की कोशिश की, जिसके बाद भी कर्मचारी नहीं माने.

एंबुलेंसकर्मियों का कहना है कि उन्हें ना तो माक्स उपलब्ध कराए गए हैं और ना ही सेनीटाइजर. इतना ही नहीं उनकी गाड़ियों में विभिन्न प्रकार के मरीज लाने का काम किया जाता है, लेकिन गाड़ियों को सैनिटाइज करने के लिए कोई भी सामान उपलब्ध नहीं कराया गया है, जिससे उनके जरिए अन्य लोगों को संक्रमण फैलने का खतरा मंडरा रहा है.

मामले की जानकारी पाते ही मुख्य चिकित्साधिकारी पी.एन. चतुर्वेदी एंबुलेंसकर्मियों से मिलने पहुंच गए. चिकित्साधिकारी से एंबुलेंस कर्मियों ने अपनी मांग पूरी न होने तक कार्य बहिष्कार करने की बात कही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.