25 ओवरलोड ट्रकों को सीज कर 40 लाख रुपये लगाया गया जुर्माना

author img

By

Published : Nov 13, 2022, 10:30 PM IST

25 ओवरलोड ट्रकों को सीज

कौशांबी में पुलिस ने अभियान चलाकर 25 ओवरलोड ट्रको को सीज कर 40 लाख रुपए का जुर्माना लगा दिया.

कौशांबीः जिले में शनिवार रात को जिला प्रशासन ने 25 ओवरलोड ट्रकों को सीज कर दिया. सीज किए गए ट्रकों पर 40 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया. यह कार्रवाई खनन विभाग, परिवहन और पुलिस की संयुक्त टीम ने की.

जिले भर में ओवरलोड बालू और गिट्टी लदे वाहनों के आवागमन की शिकायत स्थानीय लोगों ने डीएम सुजीत कुमार से की थी. डीएम के निर्देश पर ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई के लिए टीम का गठन किया गया. इसी के चलते शनिवार रात खानन अधिकारी अमित पांडेय, एआरटीओ तारकेश्वर मल्ल और सीओ मंझनपुर योगेन्द्र कृष्ण नारायण ने पुलिस फोर्स के साथ संयुक्त रूप से अभियान चलाया. इस कार्रवाई में महेवाघाट थाना में 14 और मंझनपुर कोतवाली में 11 वाहन सीज किए गए. कुल 25 ओवरलोड वाहन सीज किए गए. इन वाहनों पर 40 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया.

इस बारे में एएसपी समर बहादुर सिंह ने बताया कि डीएम और पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ओवरलोड वाहनों के खिलाफ एक अभियान चलाया गया था. इस अभियान के तहत 25 ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई करते हुए करीब 40 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया है. यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

यह भी पढ़ें- कौशांबी में गांजा तस्कर की 7 करोड़ 38 लाख संपत्ति कुर्क

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.