ETV Bharat / state

असलहों के साथ युवक की फोटो वायरल, जांच के आदेश

author img

By

Published : Nov 17, 2020, 3:53 PM IST

कौशांबी में एक युवक को कई असलहों के साथ फोटो वायरल होने के मामले का पुलिस ने संज्ञान ले लिया है. अपर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक इस मामले में जांच की जा रही है. जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

kaushambi news
अपर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक इस मामले में जांच की जा रही है.

कौशांबी: जिले में एक युवक को कई असलहों के साथ फोटो फेसबुक पर अपलोड करना भारी पड़ गया. असलहों के साथ फोटो वायरल होते ही पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जांच शुरू हो गई है. अपर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, एक युवक की कई असलहों के साथ फोटो वायरल हुई है. इस मामले में जांच की जा रही है कि युवक के पास इतने असलहे कहां से आए. जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

दीपावली पर शस्त्र प्रदर्शन के दौरान की फोटो

मामला मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के मंझनपुर कस्बे का है. यहां का रहने वाला सुशील केसरवानी उर्फ गोलू ने अपने फेसबुक एकाउंट पर असलहों के साथ फोटो अपलोड की थी. फोटो कुछ ही देर में वायरल हो गई. फोटो को लेकर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. इस फोटो में सुशील केसरवानी कई असलहों के साथ फोटो में दिख रहा है. इसमें 4 राइफल, 2 पिस्टल और एक दो नाली बंदूक शामिल है. बताया जा रहा है कि यह फोटो दिवाली पर्व पर शस्त्र के प्रदर्शन की है.

युवक पर कई गंभीर धाराओं में दर्ज है मुकदमा

सुशील केसरवानी उर्फ गोलू के खिलाफ मंझनपुर थाने में कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है. अभी हाल ही में एक जमीन कब्जा करने को लेकर महिला के साथ छेड़खानी समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. महिला ने यह मुकदमा कोर्ट के आदेश पर दर्ज कराया था.

कई बीजेपी नेताओं के साथ भी युवक की फोटो

फोटो वायरल करने वाले युवक के कई बीजेपी नेताओं के साथ संबंध हैं. इन संबंधों के चलते पुलिस अफसर कार्रवाई करने में कतराते रहते हैं. अब देखना यह है कि फोटो वायरल होने के बाद पुलिस इस पूरे मामले में क्या कार्रवाई करती है.

अपर पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी

अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह के मुताबिक, एक युवक की कई असलहों के साथ फोटो वायरल हुई है. इस पूरे मामले में युवक के खिलाफ जांच कराई जा रही है कि आखिर उसके पास इतने असलहे कहां से आए. यह असलहे वैध हैं या अवैध. जांच के बाद जो भी सत्यता पाई जाएगी, उसके आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.