ETV Bharat / state

कौशांबी: मामूली विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या

author img

By

Published : Aug 7, 2019, 7:59 AM IST

यूपी के कौशांबी में दो पक्षों में हुए विवाद के चलते एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. मृतक परिवार का आरोप है कि आरोपी ने अपने भाइयों के साथ मिलकर युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी.

मामूली विवाद में युवक की पीट-पीट कर हत्या

कौशांबी: मामला कड़ा धाम कोतवाली क्षेत्र के सौरई गांव का है. जहां मंगलवार की शाम को काजू पटेल नाम का युवक अपने घर से खेतों पर जा रहा था. रास्ते में गांव के ही जितेंद्र पटेल और उनके भाइयों से उसकी किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि जितेंद्र और उसके भाइयों ने लाठी-डंडे से काजू की जमकर पिटाई कर दी. जहां इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही काजू की मौत हो गई.

मामूली विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या.

मृतक परिजनों ने लगाया आरोप-

  • परिवार का आरोप है कि जितेंद्र ने अपने भाइयों के साथ मिलकर काजू को पीट-पीटकर मार डाला.
  • हत्या की सूचना पर कड़ा घाम कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची.
  • आक्रोशित ग्रामीणों ने कड़ा धाम कोतवाली का घेराव किया.
  • ग्रामीणों का हंगामा देख कोतवाल कड़ा धाम ने कई थानों की फोर्स को मौके पर बुलाया.
  • सूचना मिलते ही सीओ सिराथू रामवीर सिंह थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे.
  • एसपी ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया.

मौके से दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है. शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है. माहौल को देखते हुए गांव में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है.
प्रदीप गुप्ता, पुलिस अधीक्षक

Intro:Anchor-- कौशाम्बी जिले में एक युवक की गांव के ही दबंगो ने पीट-पीट कर हत्या कर दी । युवक किसी काम से अपने खेत जा रहा था। तभी दबंगो ने उसे रोक लिया। दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि जिस पर दबंगो ने युवक की जमकर पिटाई कर दी। जिससे उपचार के लिए अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। युवक की मौत से नाराज परिजनों ने कोतवाली का घेराव किया। पुलिस अधीक्षक कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुचे और लोगो को समझा-बुझा कर शांत कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।



Body:Vo.01- मामला कड़ा धाम कोतवाली क्षेत्र के सौरई गांव का है। जहां मंगलवार की शाम को काजू पटेल नाम का युवक अपने घर से खेतों पर जा रहा था। रास्ते में गांव के ही जितेंद्र पटेल व उनके भाइयों से उसकी किसी बात को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि विवाद इतना बढ़ गया कि जितेंद्र और उनके भाइयो के लाठी डंडे से काजू पटेल की पिटाई कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जहाँ उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई । घर वालो का आरोप है कि जितेंद्र ने अपने भाइयों के साथ मिलकर काजू को पीट-पीट कर मार डाला है। हत्या की सूचना पर कड़ा घाम कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक ग्रामीण आक्रोशित हो गए थे।आक्रोशित लोगों ने कड़ा धाम कोतवाली का घेराव किया। कोतवाली घेराव देखकर कोतवाल कड़ा धाम ने कई थानों की फोर्स को मौके बुलाया। घटना की सूचना मिलते ही सीओ सिराथू रामवीर सिंह के थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुचे। घटना की सूचना पर एसपी प्रदीप गुप्ता भी मौके पर पहुंचे गए। एसपी ने मृतक के परिजनों से मुलाकात की और सभी आरोपियों को पकड़ जेल भेजने का आश्वासन दिया। तब जाकर लोग शांत हुए।

बाइट--- लीलावती मृतक काजू की माँConclusion:पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता के मुताबिक कड़ा घाम कोतवाली के सौराई गांव में किसी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था। जिसमे एक युवक को गंभीर चोटें आई है। युवक को इलाज के लिए प्रयागराज ले जाते समय उसके मौत हो गई है। युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौके से दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है। गांव में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था लगा दी गई है।

बाइट-- प्रदीप गुप्ता पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.