ETV Bharat / state

एसपी ने शराब माफिया पर की गैंगस्टर की कार्यवाही, डेढ़ करोड़ की संपत्ति कुर्क

author img

By

Published : Apr 26, 2022, 4:59 PM IST

Updated : Apr 26, 2022, 7:10 PM IST

etv bharat
एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे

कासगंज पुलिस ने जिलाधिकारी के निर्देश पर एक शराब माफिया पर गैंगस्टर की कार्यवाही करते हुए उसकी लगभग डेढ़ करोड़ की संपत्ति कुर्क की है.

कासगंजः जिले के पटियाली क्षेत्र के नगला हीरा इलाके में अवैध कच्ची शराब कई इलाकों में कुटीर उद्योग के रूप में फल-फूल रही है. मंगलवार को पुलिस ने जिलाधिकारी के निर्देश पर एक शराब माफिया के खिलाफ गैंगस्टर की कार्यवाही करते हुए उसकी लगभग डेढ़ करोड़ की संपत्ति कुर्क कर ली.

गौरतलब है कि नगला हीरा में स्थानीय लोग बड़े पैमाने पर अवैध रूप से कच्ची शराब का निर्माण करते हैं. वर्षों से इन इलाकों में पुलिस द्वारा कच्ची शराब के खिलाफ कार्रवाई की जाती रही है. हालांकि पुलिस कच्ची शराब के निर्माण और इस कारोबार को रोक पाने में नाकाम रही है.

एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे
इसी क्रम में एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे ने पटियाली कोतवाली क्षेत्र के नगला हीरा के रहने वाले एक बड़े शराब माफिया अजयपाल पुत्र सूरजपाल पर डीएम के निदेश पर गैंगस्टर की कार्यवाही करते हुए उसकी लगभग डेढ़ करोड़ की संपत्ति कुर्क कर ली है.

शराब माफिया अजयपाल पिछले 8 वर्षों से अवैध शराब के धंधे में लिप्त था. अजयपाल और उसके परिजनों पर लगभग 17 मुकदमे दर्ज हैं. वह कई बार जेल भी जा चुका है.

पढ़ेंः पुलिस ने एक बड़े भू-माफिया को किया गिरफ्तार, सेवायोजन कार्यालय में फोर्थ ग्रेड का कर्मचारी है पीयूष

एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे ने बताया कि इन क्षेत्रों में स्थानीय लोगों द्वारा कच्ची शराब का निर्माण अवैध रूप से रोजी रोटी के लिए किया जा रहा है. इस संदर्भ में जिलाधिकारी से बातचीत हुई है. उन लोगों को समाज की धारा से जोड़ते हुए उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे ताकि वह पुनः शराब के कारोबार से न जुड़ें. एसपी ने आगे भी शराब और भूमाफिया पर सख्त कार्यवाही की बात कही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated :Apr 26, 2022, 7:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.