ETV Bharat / state

कासगंज: बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने वाले युवक को पुलिस ने भेजा जेल

author img

By

Published : Aug 22, 2019, 9:32 PM IST

कासगंज में बच्चा चोरी की अफवाह से मचा हड़कंप.

यूपी के कासगंज में बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. यतींद्र नाम का युवक कोतवाली अमापुर क्षेत्र के दीनपुर कला गांव का रहने वाला है.

कासगंज: जनपद में पकड़े गए युवक ने बीते दिन कई व्हाट्सएप ग्रुप में एक पोस्ट डाली थी. जिसमें उसने बच्चा चोरी करने जैसी घटनाओं की अफवाह फैलाने का काम किया था. जिसका संज्ञान कासगंज पुलिस ने लिया. पुलिस ने युवक के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.

कासगंज में बच्चा चोरी की अफवाह से मचा हड़कंप.

इसके बावजूद भी जनपद में कई जगह बच्चा चोरी जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं. पुलिस-प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी लोग इन अफवाहों के प्रति जागरूक होते नजर नहीं आ रहे.
गुरुवार को कोतवाली कासगंज क्षेत्र के ही भैसोरा खुर्द गांव में तमाम ग्रामीणों ने खेत में घूम रही एक महिला को बच्चा चोरी करने की अफवाह को लेकर पकड़ लिया. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने महिला को ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त कराया और उसे थाने ले आई. जहां महिला से पूछताछ की जा रही है.

बच्चा चोरी जैसी घटनाएं नहीं हो रहीं हैं. कोई भी व्यक्ति ऐसी किसी भी घटना पर ध्यान न दे. बल्कि जागरूक बने, अगर कहीं कोई ऐसी घटना होती नजर आ रही है तो संबंधित थाने को सूचित करें. अपने हाथ में कानून लेकर कोई गैरकानूनी काम न करें.
सुशील घुले, एसपी कासगंज

Intro:Place - Kasganj
Date - 22 August 2019
Reporter - Dharmendra Singh
Mo no - 8448949265


कासगंज जनपद के कोतवाली अमापुर क्षेत्र के दीनपुर कला गांव के रहने वाले यतींद्र कुमार शाक्य नाम के एक युवक को कोतवाली अमापुर पुलिस ने बच्चा चोरी करने जैसी घटनाओं की अफवाह फैलाने के मामले में आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


Body:आपको बता दें पकड़े गए युवक ने बीते दिन पूर्व कई व्हाट्सएप न्यूज़ ग्रुप पर एक पोस्ट डाल कर बच्चा चोरी करने जैसी घटनाओं की अफवाह फैलाने का काम किया था। जिसको कासगंज पुलिस का अलर्ट मैसेज बताया गया था।

इसका संज्ञान एसपी कासगंज ने लिया और एसपी कासगंज सुशील घुले के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने अफवाह फैलाने वाले युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आईटी एक्ट का मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। आपको बता दें प्रशासन की कड़ी मुस्तैदी और कोशिश के बाद भी जनपद में कई जगह से बच्चा चोरी होने जैसी घटनाओं की अफवाह फैलाने के मामले सामने आ रहे हैं और लोग इन अफवाहों के प्रति जागरूक होते नजर नहीं आ रहे हैं।

आज एक बार फिर कोतवाली कासगंज क्षेत्र के ही भैसोरा खुर्द गांव में तमाम ग्रामीणों ने खेतों में घूम रही एक महिला को बच्चा चोरी करने की अफवाह को लेकर पकड़ लिया। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने महिला को ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त कराया और उसे थाने ले आई।

जहां पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है। वहीं एसपी कासगंज ने जनपद की जनता से अपील की है कि इस तरह की घटनाएं नहीं हो रही है और ऐसी किसी भी घटना पर ध्यान ना दें। बल्कि जागरूक बने अगर कहीं कोई ऐसी घटना होती नजर आ रही है तो संबंधित थाने को सूचित करें। अपने हाथ में कानून लेकर कोई गैरकानूनी काम ना करें।


बाइट - सुशील घुले, एसपी कासगंज


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.