ETV Bharat / state

कासगंज: मकान की नींव खोदने को लेकर विवाद, दबंगों ने की घर में घुसकर पिटाई

author img

By

Published : Jun 10, 2020, 2:56 PM IST

यूपी के कासगंज में मकान की नींव भरने को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने घर में घुसकर एक परिवार को जमकर पीटा. बुजुर्ग महिला के हाथ तोड़ दिए.

kasganj news
दबंगों की पिटाई से घायल बुजुर्ग महिला.

कासगंजः जिले में मकान की नींव भरने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. वहीं एक पक्ष के दबंगों ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर मार-पीट की. दबंगों ने घर में मौजूद बुजुर्ग महिला के हाथ तोड़ दिए. वहीं महिला के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

बुजुर्ग महिला की पिटाई.

मामला कासगंज जनपद की पटियाली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला करन बाऊरी का है. यहां मकान की नींव भरने को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने श्यामा देवी के घर में घुसकर पूरे परिवार को जमकर पीटा. इससे श्यामा देवी के दोनों हाथों में फैक्चर हो गया. इसके बाद श्यामा देवी के बेटे ने दबंगों के खिलाफ पटियाली कोतवाली में तहरीर दी.

इसे भी पढ़ें- कासगंज: अनामिका शुक्ला के नाम पर फर्जी नौकरी कर रही प्रिया हुई गिरफ्तार, FIR दर्ज

तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने घायलों का डॉक्टरी परीक्षण कराया. साथ ही इस पूरे मामले में चार आरोपियों पर धारा 452, 324, 323, और 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.