ETV Bharat / state

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के आगमन की तैयारियों में जुटा कासगंज प्रशासन

author img

By

Published : Aug 7, 2019, 3:00 PM IST

Updated : Aug 7, 2019, 7:49 PM IST

उत्तर प्रदेश के कासगंज में 9 अगस्त को यूपी की महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का आगमन होना है. जिसको लेकर जिला प्रशासन इसकी तैयारियों में जुटा हुआ है.

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के आगमन की तैयारियों में जुटा कासगंज.

कासगंज: जिले में 9 अगस्त को उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का आगमन होना है. जिला प्रशासन इसकी तैयारियों में जोरों-शोरों से जुटा हुआ है. जिलाधिकारी समेत अन्य प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण कर रहे हैं.

कार्यक्रम की जानकारी देते सीडीओ दिनेश कुमार सिंह.

कार्यक्रम को लेकर ईटीवी भारत से सीडीओ ने क्या कुछ कहा
सीडीओ दिनेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सोरों कोतवाली क्षेत्र के गांव चंदनपुर घटियारी जिला प्रशासन की ओर से विकसित किए गए गंगा वन में पौधरोपण के लिये महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश आनंदीबेन पटेल आएंगी. उन्होंने बताया कि उनके लिये हेलीपैड और मंच बनाया गया है जहां वे पर्यावरण के बारे में लोगों को संबोधित करेंगी. सीडीओ ने बताया कि इस गांव में प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी द्वारा पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए चलाई जा रही योजना के तहत एक लाख एक हजार पौधे लगाए जाने हैं.

सीडीओ दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि अभी तक 66 हजार पौधे रोपित किये जा चुके है और बाकी पौधे महामहिम राज्यपाल की मौजूदगी में उनके आगमन के दिन लगाए जाएंगे.

Intro:Place - Kasganj
Date - 7 August 2019
Reporter - Dharmendra Singh
Mo no - 8448949265



जनपद कासगंज में 9 अगस्त को उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का आगमन है। जिसकी तैयारियों में जिला प्रशासन युद्ध स्तर पर कार्यों को पूरा कराने में लगा हुआ है। जिलाधिकारी समेत अन्य प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारी उनके कार्यक्रम स्थल पहुंचकर निरीक्षण कर रहे हैं।


Body:आपको बता दें की ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान सीडीओ दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि कासगंज जनपद के सोरों कोतवाली क्षेत्र के गाँव चंदनपुर घटियारी जिला प्रशासन की ओर से विकसित किये गये गंगा वन में पौधारोपण के लिये महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश आनंदीबेन पटेल आएंगी।

उनके लिये हेलीपैड और मंच बनाया गया है जहां व पर्यावरण के बारे में लोगों को संबोधित करेंगी। वहीं ज्यादा जानकारी देते हुए सीडीओ कासगंज दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि इस गांव में प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी द्वारा पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए चलाई जा रही योजना के तहत एक लाख एक हजार पौधे लगाये जाने हैं।

अभी तक 66 हजार पौधे रोपित किये जा चुके है और बाकी पौधे महामहिम राज्यपाल की मौजूदगी मे उनके आगमन के दिन लगाये जायेंगे। कार्यक्रम मे महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश आनन्दी बेन पटेल भी पौधारोपण करेंगी। जिसको लेकर तैयारियां अन्तिम चरण में हैं।


-- राज्यपाल के कार्यक्रम को लेकर सीडीओ दिनेश कुमार सिंह से ईटीवी भारत की बातचीत।


Conclusion:
Last Updated : Aug 7, 2019, 7:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.