ETV Bharat / state

कासगंज: बिजली चेकिंग के दौरान जेई को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

author img

By

Published : Feb 2, 2020, 7:36 AM IST

कासगंज जिले के पटियाली कोतवाली स्थित नगला लक्ष्मण गांव में बिजली चेकिंग के दौरान लोगों ने जेई को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. जेई की तहरीर पर पुलिस ने चार नामजद सहित चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

etv bharat
कासगंज में जेई के साथ मारपीट

कासगंज: जिले में एक बार फिर सरकारी अधिकारियों को पीटने का मामला सामने आया है. एक गांव में विद्युत विभाग के जेई को बिजली चेकिंग के दौरान लोगों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. इतना ही नहीं उनका मोबाइल छीन कर डाटा भी डिलीट कर दिया गया. जेई ने चार नामजद सहित चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

बिजली चेकिंग के दौरान जेई को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा.

डिलीट कर दिया जेई के मोबाइल का डाटा
मामला जिले के पटियाली कोतवाली स्थित नगला लक्ष्मण गांव का है, जहां बिजली विभाग के जेई अपनी टीम के साथ बिजली चेकिंग करने गए थे. यहां बिजली चोरी रोकने हेतु मोबाइल से वीडियोग्राफी कर रहे थे. तभी गांव के राज किशोर पुत्र रक्षपाल पुत्र राजेश्वर, संतोष पुत्र जबर सिंह, रवि पुत्र भूरे और चार अज्ञात लोगों ने जेई व उनकी टीम के सदस्यों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और उनका मोबाइल छीनकर सारा डाटा डिलीट कर दिया गया.

अभियंता ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से लगाई गुहार
जेई ने बताया कि सभी लोगों ने मारपीट करते हुए सरकार के कार्य में बाधा डाली, जिसके चलते कोतवाली पटियाली में चार नामजद और चार अज्ञात के खिलाफ तहरीर दे दी है. वहीं अभियंता ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से भी गुहार लगाई है कि ऐसे अभियानों के तहत उनके सुरक्षा के इंतजाम किए जाएं, जिसके चलते उन्हें इस तरह की घटनाओं का सामना न करना पड़े.

इसे भी पढ़ें:- 324 भारतीयों को लेकर दिल्ली पहुंची एयर इंडिया की विशेष फ्लाइट

Intro:कासगंज जनपद में एक बार फिर सरकारी अधिकारियों को पीटने का मामला सामने आया है। एक गांव में विद्युत विभाग के जेई को बिजली चेकिंग के दौरान लोगों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। इतना ही नहीं उनका मोबाइल छीन कर डाटा भी डिलीट कर दिया।जेई ने चार नामजद सहित चार अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।


Body:वीओ-1- मामला कासगंज जनपद की पटियाली कोतवाली के नगला लक्ष्मन का है जहां पटियाली क्षेत्र के बिजली विभाग के जेई सुबोध चौहान अपनी टीम आदेश कुमार ,बृजेश कुमार, मुनेंद्र सिंह, अजय कुमार, रामबरन,इनाम सिंह व लोकेश के साथ गांव नगला लक्ष्मन में बिजली चेकिंग करने गए थे जहां बिजली चोरी रोकने हेतु मोबाइल से वीडियोग्राफी कर रहे थे तभी गांव के राज किशोर पुत्र रक्षपाल भूरे पुत्र राजेश्वर संतोष पुत्र जबर सिंह रवि पुत्र भूरे तथा चार अज्ञात लोगों ने जेई सुबोध चौहान वह उनकी टीम के सदस्यों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।व उनका मोबाइल छीनकर सारा डाटा डिलीट कर दिया।

वीओ-2- विद्युत विभाग के जेई सुबोध चौहान ने बताया के सभी लोगों ने मारपीट करते हुए सरकार की आग में बाधा डाली जिसके चलते कोतवाली पटियाली में 4 नामजद व 4 अज्ञात के खिलाफ तहरीर दे दी है।

वीओ-3- वही अवर अभियंता ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से भी गुहार लगाई है ऐसे अभियानों के तहत उनके सुरक्षा के इंतजाम किए जाएं जिसके चलते उन्हें इस तरह की घटनाओं का सामना ना करना पड़े।


बाईट-1सुबोध चौहान - जेई बिजली विभाग


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.