ETV Bharat / state

कासगंज: पिता ने दामाद पर लगाया बेटी की हत्या करने का आरोप, FIR दर्ज

author img

By

Published : Jul 28, 2020, 6:34 PM IST

उत्तर प्रदेश के जनपद कासगंज में दहेज के लिए प्रताड़ित किये जाने के चलते पिता ने अपने दामाद पर बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है. पिता ने आरोपी दामाद के ख़िलाफ़ कोतवाली में मामला दर्ज कराया है.

murder for Dowry in kasganj
आरोपी दामाद के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है

कासगंज: जिले के पटियाली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अलैयापुर में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. घटना की सूचना पर मृतका के परिजनों को मिली, जिसके बाद मौके पर पहुंचे मृतका के पिता ने दामाद पर दहेज के कारण उनकी बेटी को प्रताड़ित कर हत्या करने का आरोप लगाया है.

murder for Dowry in kasganj
आरोपी दामाद के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है

फर्रुखाबाद के लखनपुर गांव के रहने वाले कैलाश चन्द्र पुत्र फूलचंद ने अपनी पुत्री साधना की शादी वर्ष 2015 में ग्राम अलैयापुर कोतवाली पटियाली जनपद कासगंज निवासी विपिन पुत्र लालाराम से हुई थी. मृतका के पिता कैलाश ने बताया कि शुरू से ही दामाद विपिन ज्यादा दहेज की मांग कर मेरी बेटी को प्रताड़ित किया करता था. इसी के चलते मेरी बेटी की हत्या कर दी गई.

मृतका के पिता ने आरोपी दामाद के खिलाफ पटियाली कोतवाली में मामला दर्ज कराया है. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजहों का पता चल पाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.