ETV Bharat / state

कानपुर में निर्णायक भूमिका में रहेगी आधी आबादी, 10 में से 7 विधानसभाओं में बढ़ी महिला वोटर्स की संख्या

author img

By

Published : Jan 10, 2022, 9:02 AM IST

अबकी कानपुर की 10 विधानसभा सीटों पर महिला मतदाता निर्णायक की भूमिका में होंगी. यहां महिला मतदाताओं की कुल संख्या करीब 16 लाख के आसपास है. इस बार बढ़े मतदाताओं की संख्या में पुरुषों की तुलना में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है.

बढ़ी महिला वोटर्स की संख्या
बढ़ी महिला वोटर्स की संख्या

लखनऊ: सूबे में विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) की घोषणा के साथ ही चुनावी प्रक्रिया तेज हो गई है. पिछले पांच सालों में एक लाख 32 हजार 894 मतदाताओं की संख्या में इजाफा हुआ है. वहीं, इस बार बनाई गई मतदाता सूची से 53 हजार 989 मतदाताओं का नाम हटाया गया. साथ ही अबकी कानपुर की 10 विधानसभा सीटों पर महिला मतदाता निर्णायक की भूमिका में होंगी. यहां महिला मतदाताओं की कुल संख्या करीब 16 लाख के आसपास है. इस बार बढ़े मतदाताओं की संख्या में पुरुषों की तुलना में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है.

जानकारी के मुताबिक अबकी इन विधानसभा क्षेत्रों में 64 हजार पुरुष मतदाता बढ़े हैं तो नई महिला मतदाताओं की संख्या 68 हजार से अधिक बताई जा रही है. गोविंदनगर, कल्याणपुर और महाराजपुर विधानसभा सीटों को छोड़कर अन्य सभी विधानसभा क्षेत्रों के नए मतदाताओं में महिलाओं की संख्या पुरुषों से अधिक है.

इन विधानसभा क्षेत्रों में बढ़ी महिला मतदाताओं की संख्या

बिल्हौर 6430
बिठूर 7690
कल्याणपुर 8456
गोविंदनगर 6559
सीसामऊ 4293
आर्यनगर 4488
किदवई नगर 9237
छावनी 8908
महाराजपुर 8527
घाटमपुर4246

इसे भी पढ़ें - PM मोदी ने विश्वनाथ मंदिर के कर्मचारियों के लिए भेजवाया खास तोहफा, संक्रमण के बीच गर्भगृह में प्रवेश पर रोक

बढ़े 1.32 लाख नये मतदाता

सूबे में विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही चुनावी प्रक्रिया तेज हो गई है. पिछले पांच सालों में एक लाख 32 हजार 894 मतदाताओं की संख्या में इजाफा हुआ है. वहीं, अबकी बनाई गई मतदाता सूची से 53 हजार 989 मतदाताओं का नाम हटाया गया. जिनके नाम काटे गए हैं, उनमें से कुछ मतदाता कहीं और शिफ्ट हो गए हैं तो कुछ का निधन हो गया है. बता दें कि इन सभी विधानसभा क्षेत्रों में सबसे अधिक मतदाताओं वाला विधानसभा महाराजपुर (Maharajpur Assembly) है तो वहीं, दूसरे स्थान पर बिल्हौर, तीसरे पर बिठूर का नंबर आता है.

जिले की 10 विधानसभा सीटों के कुल मतदाता

कुल मतदाता34, 89, 575
कुल महिला मतदाता15, 93,500
कुल पुरुष मतदाता18,95, 815
थर्ड जेंडर मतदाता260

सीटवार मतदाताओं की संख्या

बिल्हौर 3,90,903
बिठूर3,64,148
कल्याणपुर3,49,567
गोविंदनगर3,48,640
सीसामऊ2,73,109
आर्यनगर2,96,243
किदवई नगर3,46,682
छावनी 3,59,037
महाराजपुर4,38,684
घाटमपुर 3,22,562

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.