ETV Bharat / state

कानपुर: महिला प्रधान के पति की गोली मारकर हत्या, मचा हड़कंप

author img

By

Published : Sep 15, 2019, 9:14 AM IST

उत्तर प्रदेश के कानपुर में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर महिला प्रधान के पति की हत्या कर दी और फरार हो गए. वहीं इस घटना से घर में कोहराम मच गया है.

महिला प्रधान के पति को बदमाशों ने मारी गोली.

कानपुर: जिले के घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र में अज्ञात हमलावरों ने महिला प्रधान के पति की गोली मारकर हत्या कर दी औप मौके से फरार हो गए. इस घटना से घर में कोहराम मच गया है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचमाना भरकर शव को पोस्टमार्टम भेज दिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई.

महिला प्रधान के पति को बदमाशों ने मारी गोली.
क्या है पूरा मामला
  • जिले के घाटमपुर ब्लॉक के रामसारी गांव की प्रधान पूजा सिंह हैं.
  • पूजा सिंह के पति सत्येंद्र सिंह घाटमपुर तहसील में वकालत करते थे.
  • सत्येंद्र तकरीबन 10.30 बजे घर के बगल वाली गली में टहल रहे थे.
  • तभी पहले से ही घात लगाए बैठे हमलवारों ने सत्येंद्र सिंह पर फायर झोंक दिया.
  • अज्ञात हमलावरों द्वारा चलाई गई गोली सीधा उनके सीने में जा घुसी.
  • गोली मारने के बाद हमलावर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकले.
  • गोली चलने की आवाज सुनकर आस-पास के लोगों समेत परिजन मौके पर पहुंचे.
  • आनन-फानन में परिजनों ने घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया.
  • यहां पर डॉक्टरो ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
  • हत्या के बाद साथी वकीलों और ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है.

यह भी पढ़ें: संतकबीर नगर में डायरिया का प्रकोप, 1 की मौत, 10 से अधिक भर्ती


सत्येंद्र घर के बगल वाली गली में टहल रहे थे. इसी दौरान बदमाश उनको गोली मारकर फरार हो गए.और सत्येंद्र की मौत हो गई.
-मृतक का पड़ोसी

मामले के आरोपियों की तलाश की जा रही है. उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
-प्रदुम्न सिंह, एसपी ग्रामीण

Intro:कानपुर :- प्रधान पति की गोली मारकर हत्या क्षेत्र में मचा हड़कंप ।

कानपुर के घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र में एक बार फिर दिल दहला देने वाली घटना घटी जिसमें घर के बाहर ही प्रधान पति व पेशे से वकील को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया | परिजनों को जब जानकारी हुयी तो घर में कोहराम मच गया | मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचमाना करके शव को पोस्टमार्टम भेज दिया और आरोपियों को धरपकड़ का प्रयाश कर रही है | 




Body:जानकारी के अनुसार घाटमपुर ब्लॉक के रामसारी गॉव की ग्राम प्रधान पूजा सिंह के पति सत्येंद्र सिंह घाटमपुर तहसील में ही वकालत करते है | सत्येंद्र तकरीबन 10.30 बजे घर के बगल वाली गली में टहल रहे थे कि तभी पहले से ही घात लगाए बैठे हमलवार ने सत्येंद्र सिंह पर फायर झोंक दिया | अज्ञात हमलावरों द्धारा चलाई गयी गोली सीधा उनके सीने में जा घुसी जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़े | गोली मारने के बाद हमलावर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकले | 




Conclusion:गोली चलने की आवाज सुनकर आस पास के लोगों समेत सत्येंद्र के परिजन मौके पर पहुंच गए और सत्येंद्र को खून से लथपथ देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गयी | आनन फानन परिजनों ने उन्हें घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया जहां पर डाक्टरो ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । हत्या के बाद साथी वकीलों व ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है जिसके चलते मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है | उधर प्रधानपति की हत्या के बाद पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया एसपी ग्रामीण व सीओ घाटमपुर समेत सर्किल फोर्स जांच में जुटे हुए है । 

बाईट - मृतक के पडोसी 

बाईट - प्रदुम्न सिंह (एसपी ग्रामीण)

रजनीश दीक्षित
कानपुर ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.