ETV Bharat / state

शाम 6 बजे से थमेगा प्रचार का शोर, 11 को करेंगे वोट

author img

By

Published : May 9, 2023, 2:50 PM IST

यूपी निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए हो रहा चुनाव प्रचार शाम 6 बजे थम जाएगा. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सभी प्रत्याशी, नेता और मंत्री अपनी अंतिम ताकत झोंक रहे हैं.

यूपी निकाय चुनाव
यूपी निकाय चुनाव

कानपुर: चाहे जितना जोर लगा लो..आएंगे तो बस.., जनता पुकारती है.. पिछले कई दिनों से शहर के लाखों लोग सुबह से इस तरह के जो गाने तेज आवाज में सुन रहे थे. यह शोर मंगलवार शाम छह बजे से पूरी तरह थम जाएगा. निकाय चुनाव के दूसरे चरण को लेकर शहर में जहां 11 मई को मतदान होगा, वहीं करीब 22 लाख लोग वोट की चोट करेंगे.

जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी का कहना है कि पांच निकायों के लिए शहर में कुल 181 वार्डों के लिए मतदान होगा. इसके लिए कुल 557 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. चुनाव को लेकर सारी तैयारियां कर ली गई हैं. 10 मई को सभी पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी.

शहर में एक ओर जहां मौसम बेहद गर्म है. वहीं, कुछ देर में सियासी पारा भी ऊफान पर होगा. शहर के दक्षिण क्षेत्र में जहां सीएम योगी अपनी जनसभा करेंगे. वहीं, शहर के उत्तरी इलाके में पूर्व सीएम अखिलेश यादव रोड शो शुरू करेंगे. सीएम व पूर्व सीएम के एक साथ शहर में होने की वजह से प्रशासनिक अफसरों की मुश्किलें बेहद बढ़ी हुई हैं. यही नहीं, राहीगरों को भी राजनीतिक कार्यक्रमों की वजह से कई तरह की दिक्कतों का सामना करना होगा.

निकाय चुनाव के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से 560 बसों और 460 छोटे वाहनों का अधिग्रहण किया गया है. आरटीओ राजेश सिंह ने बताया 560 बसों में 486 बसें पोलिंग पार्टियों के लिए हैं, बाकी रिजर्व में रखी गई हैं. जबकि पुलिस के लिए 350 और प्रशासन के लिए 110 बोलेरो, ईको, इनोवा समेत अन्य छोटे वाहनों का अधिग्रहण किया गया है.

पढ़ेंः अखिलेश यादव के रोड शो में जेसीबी पर सवार होकर पहुंचे सपा कार्यकर्ता, FIR दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.