ETV Bharat / state

UP Board Result 2022: हाईस्कूल टॉपर प्रिंस पटेल बोले, न कोचिंग पढ़ी, न रट्टा मारा, खुद के नोट्स से हुए सफल

author img

By

Published : Jun 18, 2022, 3:21 PM IST

Updated : Jun 18, 2022, 6:39 PM IST

यूपी बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में टॉप करने वाले कानपुर के प्रिंस पटेल ने कहा कि उन्होंने न तो कोई कोचिंग पढ़ी और न ही तोते की तरह रट्टा मारा. खुद के नोट्स बनाकर ईमानदारी से मेहनत की और सफल हो गए.

Etv bahrat
यू पी टॉपर प्रिन्स बोला, एन डी ए में जाकर करनी है देश सेवा

कानपुर: यूपी बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में 97.67% अंक हासिल कर प्रदेश में टॉप करने वाले कानपुर के प्रिंस पटेल की सफलता की कहानी औरों से अलग है. उनका कहना है कि उन्होंने न तो किसी की कोचिंग पढ़ी और न ही किसी विषय का रट्टा मारा. किताबों की मदद से खुद के नोट्स तैयार किए और उन्हें पढ़ा. इसकी बदौलत वह टॉपर बन गए. प्रिंस का कहना है कि पढ़ाई कभी समय देखकर नहीं करनी चाहिए. जब मन करे तब पढ़ने बैठ जाना चाहिए.

प्रिंस पटेल ने बताया कि उनका सपना एनडीए में जाकर देश की सेवा करना है. यह लक्ष्य उन्होंने बचपन में ही तय कर लिया था. इस मेधावी छात्र ने यह भी कहा की उन्हें तो मालूम तक नहीं था कि उन्होंने टॉप किया है. इसकी सूचना उन्हें बाद में मिली. मूलरूप से फतेहपुर की बिंदकी तहसील के इब्राहिमपुर में रहने वाले प्रिंस कानपुर के मुरलीपुर स्थित अनुभव इंटर कॉलेज में दसवीं के छात्र रहे हैं. यहां उन्होंने नौंवी में दाखिला लेकर हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करनी शुरू की थी.

यह बोले मेधावी.

प्रिंस का कहना है कि उन्हें गणित और विज्ञान अन्य विषयों की अपेक्षा ज्यादा अच्छे लगते हैं. प्रिंस के पिता अजय कुमार किसान हैं और माता शिवकांति देवी गृहिणी हैं. उन्होंने कहा कि माता-पिता ने मेरा हर कदम पर साथ दिया. साथ ही कभी किसी तरह का दबाव नहीं बनाया.

प्रिंस पटेल के प्रिय नेता पीएम नरेंद्र मोदी हैं. उन्हें पीएम मोदी की कार्यशैली बेहद अच्छी लगती है. पसंदीदा खिलाड़ी रोहित शर्मा हैं. प्रिंस को क्रिकेट खेलना बेहद पसंद है. प्रिंस का छोटा भाई अनंत पटेल कक्षा दो का छात्र है.

कानपुर की बेटी ने भी नाम रोशन किया
हाईस्कूल टॉपरों की सूची में दूसरे स्थान पर कानपुर की किरण कुशवाहा रहीं. उनके कॉलेज शिवाजी इंटर कॉलेज में जश्न का माहौल रहा. किरण ने सफलता का श्रेय गुरुजनों को दिया. वहीं, कॉलेज के प्रधानाचार्य दिनेश कुमार अवस्थी ने छात्रा की सफलता पर हश्र जताया और बधाई दी.

ये भी पढ़ेंः UP Board Result 2022: 10वीं के बाद कैसे चुनें सही विषय, विशेषज्ञों से जानिए...

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jun 18, 2022, 6:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.