ETV Bharat / state

कानपुर में होती है बिजली चोरी: आरके सिंह

author img

By

Published : Jun 20, 2023, 7:21 AM IST

मोदी सरकार के 9 साल के कार्यकाल की उपलब्धियां बताने के लिए केंद्रीय उर्जा मंत्री आरके सिंह कानपुर पहुंचे. इस दौरान कानपुर में हो रहे विकास कार्य और परियोजना को लेकर भाजपा नेताओं ने जनता को संबोधित किया.

Union Energy Minister RK Singh in Kanpur
Union Energy Minister RK Singh in Kanpur

कानपुर में मीडिया से बातचीत करते केंद्रीय उर्जा मंत्री आरके सिंह

कानपुर: मोदी सरकार के 9 साल पूरा होने के बाद से भाजपा लगातार अपने कार्यों का ब्यौरा जनता तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है. इसी क्रम में सोमवार को केंद्रीय मंत्री आरके सिंह कानपुर पहुंचे. उन्होंने, कानपुर साउथ के जैना पैलेस में एक जनसभा को भी संबोधित किया. उन्होंने कहा, 'कानपुर मे बिजली चोरी ज्यादा है. केंद्र सरकार से पर्याप्त बिजली आपूर्ति हो रही है, 4 लाख मेगा वाट से अधिक बिजली का उत्पादन हो रहा है.' कार्यक्रम में कानपुर सांसद सत्यदेव पचौरी, विधायक सुरेंद्र मैथानी, एमएलसी सलिल विश्नोई समेत कई पार्टी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

दरअसल, कानपुर में भाजपा महा जनसम्पर्क अभियान के तहत एक जनसभा आयोजित की गई थी. इस जनसभा में मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने और इस दौरान उनके किए गए कार्यों के बारे में जनता को बताया गया. मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने कहा, '9 साल में आपके शहर और आपके देश का विकास हुआ या नहीं? आज देश सक्षम हो गया है. चीन और पाकिस्तान की हिम्मत नहीं है कि आंख दिखा सके. चीन और पाकिस्तान को पता है कि अगर वो एक मारेंगे तो हम 4 मारेंगे.'

सभी गांवों में बिजलीः इस दौरान कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'इन पार्टियों ने देश को बांटने का काम किया है, जबकि हमारी पार्टी ने देश को जोड़ने का काम किया है. इन लोगों ने कभी जाति और भाषा के नाम पर, तो कभी वोट बैंक के नाम पर देश को बांटने का काम किया है. 370 हटाने का काम भी हमारी सरकार ने किया है. 3 तलाक हमारी सरकार ने बंद कराया. हमारी सरकार से पहले 2.90 लाख बिना बिजली के गांव थे और आज एक भी गांव बिजली से अछूता नहीं है.

कानपुरवासी बंद करें बिजली चोरीः कानपुर के लोगों से अपील करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'हमें पता है कि कानपुर में बहुत बिजली चोरी होती है. आप लोग कटिया मारना बंद कर दीजिए. हम भरपूर बिजली देंगे. लेकिन, सही से भुगतान करना होगा. बिजली चोरी बंद कर दीजिए.' इस दौरान मुख्यमंत्री योगी की तारिफ करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश से अब डॉन गिरी खत्म हो गई है. क्या हाल हो रहा है डॉन लोगों का आप देख रहे हैं.

कानपुर से चुनाव लड़ें मोदीः वहीं, कार्यक्रम में एमएलसी सलिल बिश्नोई ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह से ऐसी मांग कर दी की, वहां बैठे सभी लोग हैरान रह गए. विश्नोई ने केंद्रीय मंत्री आरके सिंह से कहा, 'कानपुर की जनता चाहती है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अबकी बार कानपुर से चुनाव लड़ें.' यह सुनते ही मंच के सामने बैठी जनता ने तो खूब जोरदार तालियां बजाई. लेकिन, मंच में बैठे सभी नेता एक दूसरे का चेहरा देखने लगे.

कानपुर मेट्रो के लिए 11 हजार करोड़ः कानपुर के सांसद सत्यदेव पचौरी ने मंच से बोलते हुए कहा, 'आज भारत देश संपन्न देश है. कई देश भारत की ओर बड़ी उम्मीदों से देख रहे हैं. कोरोना काल में देशवासियों के वैक्सीन लगवाने का कार्य किया गया. अन्य देशों में भी कोरोना की वैक्सीन भिजवाई गई. कानपुर मेट्रो के लिए 11 हज़ार करोड़ रुपए की दिए गए. अनवरगंज से मंधना तक रेलवे लाइन एलिवेटेड बनेगा.'

योगी सरकार का तोहफाः पचौरी ने आगे कहा, 'अगस्त में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर को 21 हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात देने वाले हैं. बनारस की तरह कानपुर में भी कानपुर में आनंदेश्वर कॉरिडोर बनने जा रहा है. 86 हजार करोड़ से नए उद्योग लगेंगे, जिससे लोगों को रोजगार मिल सकेगा. यह योगी सरकार ने कानपुर वासियों को तोहफा दिया है.

ये भी पढ़ेंः सपा मुखिया अखिलेश यादव बोले- भाजपा ने जनता को दुखी किया, सत्ता से हटाकर न्याय दिलाएंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.