ETV Bharat / state

एक ही रात बिल्हौर थाना क्षेत्र में दो लोगों की मौत

author img

By

Published : May 30, 2021, 12:24 PM IST

कानपुर जिले के बिल्हौर थाना क्षेत्र में अलग-अलग गांवों में हुई दो लोगों की मौत की घटनाओं से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं. पहली घटना नानामऊ गांव की तो दूसरी दलेलपुर गांव की है.

double murder in bilhaur
बिल्हौर थाना क्षेत्र में दो लोगों की हत्या.

कानपुर: बिल्हौर थाना क्षेत्र में एक ही रात दो लोगों की मौत हो गई. पहली घटना दलेलपुर गांव की है, जहां बीती देर रात 35 वर्षीय राजेंद्र पुत्र राम भरोसे की हर्ष फायरिंग में मौत हो गई. वहीं दूसरी घटना नानामऊ गांव की है, जहां संदिग्ध परिस्थितियों में पप्पू उर्फ शान मोहम्मद पुत्र नूर मोहम्मद नाम के एक युवक की मौत हुई है. इस मामले मे कुछ ग्रामीण शराब पीने के बाद परिजनों से ही युवक का विवाद होने की बात ऑफ कैमरा कह रहे हैं.

नव आगंतुक इंस्पेक्टर अनूप निगम का अपराधियों में अभी खौफ नहीं बन पाया है, जिसके चलते क्षेत्र में घट रही घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं.

इसे भी पढ़ें: IIT कानपुर ने बनाई कोविड वेबसाइट, मौसम की तरह मिलेगा कोरोना अपडेट

इस संबंध में एसओ बिल्हौर ने अवगत कराया की मौके पर पहुंच कर दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है. विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.