ETV Bharat / state

ट्रैवल्स मालिक की हत्या का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 23, 2021, 1:31 AM IST

कानपुर के कल्याणपुर इलाके से अपहृत ट्रैवल्स मालिक की हत्या कर नहर में शव फेंकने की वारदात को पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

kanpur
ट्रैवेल्स मालिक की हत्या का खुलासा

कानपुरः कल्याणपुर इलाके से अपहृत ट्रैवल्स मालिक की हत्या कर नहर में शव फेंकने की वारदात को पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हालांकि जिन आरोपियों को पुलिस पकड़ने का दावा कर रही है, वो खुद को निर्दोष बता रहे हैं.

ट्रैवेल्स मालिक की हत्या का खुलासा

क्या है पूरा मामला
बिठूर थानाक्षेत्र के बगदौधी बांगर में रहने वाले अमित यादव (30) गाड़ियां चलाता था. शुक्रवार को दो अज्ञात लोगों ने रसूलाबाद जाने के लिये उससे गाड़ी बुक कराई थी. जिसके बाद से वो लापता हो गया था. इस बीच अमित ने अपनी पत्नी को कॉल किया और जानकारी दी कि जिन लोगों ने गाड़ी बुक की है, वो लोग ठीक नहीं हैं और उनके पास तमंचा भी है. पति की जान खतरे में होने के चलते पत्नी रेखा ने कल्याणपुर थाने में पति के अपहरण होने की तहरीर दी और पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीन टीमों को खोजबीन के लिए लगाया गया.

kanpur
ट्रैवेल्स मालिक की हत्या

नहर में मिला था ड्राइवर का शव
सीओ कल्याणपुर दिनेश कुमार शुक्ला के नेतृत्व में लगी पुलिस की टीमें सोमवार तक अपहृत अमित को खोजने में नाकाम रही और उसका शव कानपुर देहात के रूरा इलाके में स्थित नहर में मिला. ट्रैव्लस मालिक की हत्या का पता चलते ही कानपुर पुलिस के होश फाख्ता हो गए. आनन-फानन में पुलिस ने घटना से जुड़े दो लोगों को औरैया जनपद से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों में ऑटो चालक देवेन्द्र और उसका दोस्त प्रभात हैं. दोनों ने मीडिया के सामने खुद को निर्दोष बताया.

kanpur
थाना कल्याणपुर

लूट के लिए ड्राइवर को उतारा मौत के घाट
पुलिस लाइन में इस घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक पश्चिम डॉ अनिल कुमार ने बताया कि ट्रैवल्स मालिक की हत्या गाड़ी लूटकर बेचने के इरादे से की गई है. साजिश के तहत ही कानपुर देहात के रसूलाबाद के चाट निवादा निवासी प्रद्युमन गुप्ता उर्फ गोविन्द पंजाब से 18 फरवरी की रात कानपुर देहात आया. फिर उसने पूर्व परीचित ऑटो चालक देवेन्द्र को कॉल कर बुलाया. इसके बाद रात का हवाला देकर वो उसके पास ही रुक गया. यहां पर उसकी मुलाकात देवेन्द्र के दोस्त प्रभात से हुई. अगली सुबह ऑटो चालक देवेन्द्र और उसका दोस्त प्रभात प्रद्युमन को लेकर कानपुर देहात पहुंचे और फिर यहां से प्रद्युमन ने अपने ही गांव के पास रहने वाले साथी अमित और औरैया के फंफूद में रहने वाले गोलू को बुलाकर ट्रैवल्स मालिक अमित यादव को कॉल कर रसूलाबाद जाने के लिए गाड़ी बुक की. चालक अमित जब वैन कार लेकर उन्हें बैठाकर जा रहा था. तभी रास्ते में प्रद्युमन ने वारदात को अंजाम दिया. धारदार हथियार से अमित की हत्या कर दी गई. जिसके बाद शव को रुरा नहर में फेंक कर फरार हो गए.

मोबाइल लोकेशन से आरोपियों की गिरफ्तारी
हत्या के बाद प्रद्युमन अपना मोबाइल ऑटो चालक के दोस्त प्रभात को देकर फरार हो गया. एसपी पश्चिम ने बताया कि प्रद्युमन के मोबाइल की लोकेशन के आधार पर ऑटो चालक देवेन्द्र और उसके दोस्त प्रभात को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनकी पूछताछ में फरार प्रद्युमन, अमित उर्फ गोविन्द और गोलू के बारे में कोई भी जानकारी न होने की बात कही.

ऑटो चालक ने खुद को बताया निर्दोष
ट्रैवल्स मालिक की हत्या में गिरफ्तार आरोपी ऑटो चालक देवेन्द्र और उसके दोस्त प्रभात ने खुद को निर्दोष बताया है. पत्रकारों के सवालों पर बताया कि प्रद्युमन ने अपना मोबाइल एक हजार रुपये में बेचकर गया था. इस दौरान वो काफी घबराया था और पूछने पर हत्या किए जाने की बात कहकर भाग निकला. हत्या के दौरान वो लोग उनके साथ नहीं थे और 19 तारीख को प्रद्युमन को रसूलाबाद छोड़कर वापस औरैया घर आ गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.